'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर को हुआ कोरोना

ये सभी सितारे इन दिनों राज मेहता की  फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है

ये सभी सितारे इन दिनों राज मेहता की  फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
neetu kapoor

वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @neetu54 Instagram)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आ गए हैं. ये सभी सितारे इन दिनों राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंगना का जावेद अख्तर पर आया रिएक्शन, बोलीं- महान बनाकर दम लेंगे

फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में  मनीष पॉल (Manish Paul) भी हैं. बीते दिनों मनीष ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. जिनमें कियारा, वरुण और राज मेहता नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: यामी गौतम को हिमाचल में मिली 'गौरी', एक्ट्रेस ने शेयर की Photo

बता दें कि इस फिल्म के साथ नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कई सालों बाद बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पर जाने से पहले नीतू कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'इस भयानक समय में मेरी पहली फ्लाइट, इस सफर के लिए थोड़ा घबरा रही हूं. कपूर साहब आप यहां मेरा हाथ पकड़ने के लिए नहीं हैं, मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हैं. मुझे यह करने के लिए प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद.' वहीं रुण धवन (Varun Dhawan) के बारे में बात करें तो क्रिसमस के मौके सारा अली खान के साथ उनकी फिल्म  'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला गाना गुरुवार को रिलीज किया गया जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Varun Dhawan Neetu Kapoor Anil Kapoor
Advertisment