logo-image

क्रूज ड्रग्स केस में हुई 11वीं गिरफ्तारी, आज आर्यन खान को लेकर की जाएगी धरपकड़

आर्यन खान (Aryan Khan) के अलावा मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेट को भी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेजा गया, जिन्हें आर्यन के साथ क्रूज से पकड़ा गया था

Updated on: 05 Oct 2021, 10:22 AM

highlights

  • ड्रग्स केस में हुई 11वीं गिरफ्तारी
  • 7 अक्टूबर तक रिमांड में हैं आर्यन खान
  • आर्यन से एनसीबी कर रही पूछताछ

नई दिल्ली:

मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की एनसीबी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. आर्यन खान (Aryan Khan) के अलावा मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेट को भी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेजा गया, जिन्हें आर्यन के साथ क्रूज से पकड़ा गया था. इस मामले में अब 11वीं गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को क्रूज पर छापेमारी के बाद जिन 8 और लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया गया था, उनमें से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स ओडिशा का रहने वाला है और उसके पास से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. 

यह भी पढ़ें: भाईजान की बहन अलवीरा ने अदा किया फर्ज , पहुंची किंग खान के घर

बता दें कि मुंबई-गोवा क्रूज पर हुई ड्रग्स पार्टी (Cruise Drug Party) में एनसीबी (NCB) का एक्शन लगातार जारी है. ड्रग्स पार्टी के बारे में पूछताछ के लिए कॉर्डेलिया क्रूज के सीईओ को दूसरी बार फिर समन भेजा गया है. इससे पहले जुर्गन बैलोम, सीईओ और अध्यक्ष, वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड ने कहा था, 'मैं यह व्यक्त करना चाहता हूं कि कॉर्डेलिया क्रूज किसी भी तरह से, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, इस घटना से जुड़ा नहीं है. कॉर्डेलिया क्रूज ने अपने जहाज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक प्रबंधन कंपनी को एक कार्यक्रम के लिए दिया था.'

यह भी पढ़ें: टूट गई जोड़ी छूट गया साथ नहीं रहेंगे सामंथा और नागा पास

बता दें कि सोमवार के दिन एनसीबी के वकीलों और तीनों आरोपियों के वकीलों के बीच कई घंटों की बहस के बाद अदालत ने जमानत के लिए बाद की याचिका को खारिज कर दिया और तीनों को और तीन दिनों के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया है. इस मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.