कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने पति संकेत के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, बर्थडे Video हुआ वायरल

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने अपने पति संकेत भोसले (Sanket Bhosle) का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सुगंधा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने अपने पति संकेत भोसले (Sanket Bhosle) का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सुगंधा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sugandha mishra

सुगंधा मिश्रा ने शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @sugandhamishra23 Instagram)

'द कपिल शर्मा' शो फेम मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 9 मई को सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने अपने पति संकेत भोसले (Sanket Bhosle) का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सुगंधा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुगंधा. जब तक मैं आपसे नहीं मिली थी तब तक मुझे नहीं पता था कि सोलमेट क्या होता है. आप जो हैं वो होने के लिए और जो भी आप करते हैं उसके लिए थैंक्यू. आप मेरे दोस्त, साथी और कंफर्टर हो. हैप्पी बर्थडे हबी.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने भारत की मदद के लिए की अपील, कोविड सेंटर की ऐसे की सहायता

सुगंधा ने पति के साथ रोमांस से भरी लवी-डवी पिक्चर्स शेयर की हैं. सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और कमेंच करते हुए दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं वीडियो की बात करें तो बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो में सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. जिसमें संकेत भोसले (Sanket Bhosle) केक काटते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर सुंगधा के साथ उनकी तस्वीर भी बनी है.

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने अपने सचिव के निधन पर शोक व्यक्त किया

बता दें कि 26 मई को सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) की संकेत भोंसले संग शादी हुई. दोनों की शादी जालंधर के क्ल्ब कबाना र‍िजॉर्ट में सम्पन्न हुई. इस शादी में शरीक होने वाले सभी महमानों को 24 घंटे के ल‍िए क्वारंनटीन किया गया था. शादी के बाद दोनों दूल्हा बने संकेत और दुल्हन बनी सुगंधा की तस्वीर सामने आई थीं. जिनमें दुल्हन बनी सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीर में संकेत सुगंधा को जयमाला पहना रहे है. पिंक लहंगे में सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही है, वहीं संकेत भी शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे. सुगंधा और संकेत 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा थे. सुगंधा ने साल 2008 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से करियर की शुरुआत की थी.

HIGHLIGHTS

  • सुगंधा मिश्रा ने मनाया पति संकेत का बर्थडे
  • सुगंधा ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया है
  • सुगंधा और संकेत ने 26 मई को शादी रचाई है
Sugandha Mishra sanket bhosale Comedian Sugandha Mishra
Advertisment