logo-image

चैट लीक होने से करिश्‍मा और जया साहा से नाराज हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पति रणवीर सिंह के साथ 12 लोगों की लीगल टीम से वीडियो चैट के जरिए कानूनी मशविरा ले रही हैं

Updated on: 25 Sep 2020, 05:17 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ करेगा. ड्रग मामले में नाम आने के बाद से दीपिका काफी परेशान नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पति रणवीर सिंह के साथ 12 लोगों की लीगल टीम से वीडियो चैट के जरिए कानूनी मशविरा ले रही हैं. सूत्रों के मुताबिक दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और जया साहा से बेहद नाराज है.

यह भी पढ़ें: मिस्टर सुनील गावस्कर, एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो : अनुष्‍का शर्मा

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)अपनी प्राइवेट चैट के लीक होने का ठीकरा मैनेजर करिश्मा प्रकाश और जया साहा पर डाल रही हैं. करिश्मा प्रकाश और जया शाह, दोनों KWAN की एम्पलाई हैं. इसके साथ ही खबर आई है कि दीपिका व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थी. जिस ग्रुप में साल 2017 में ड्रग्स चैट्स हो रही थी. इस ग्रुप में दीपिका पादुकोण, जया साहा, करिश्मा आदि शामिल थे.

एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए दो ड्रग मामलों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर का नाम आया था. अधिकारी ने कहा कि एनसीबी वर्तमान में दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है जो ड्रग कार्टेल के चारों ओर घूमते हैं. पहला मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रिया और उनके भाई शौविक के व्हाट्सएप चैट पर एक संक्षिप्त नोट भेजने के बाद एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: Bollywood Drugs Case : दीपिका पादुकोण का नाम आने से फिल्म इंडस्ट्री का 600 करोड़ रुपये दांव पर

अपने एफआईआर नंबर 15 में, एनसीबी ने दावा किया कि अन्य संस्थाओं के साथ रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट का विश्लेषण एनडीपीएस अधिनियम के तहत कवर किए गए पदार्थों को रखने, बिक्री, खरीद, खपत, परिवहन और उपयोग में साजिश के एंगल को दर्शाता है.

दूसरे मामले में (एफआईआर नंबर 16), एनसीबी ने अब तक 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रिया और शौविक शामिल हैं. एनसीबी ने क्वान के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर, निमार्ता मधु मंटेना वर्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बयान भी दर्ज किए हैं.