logo-image

मिस्टर सुनील गावस्कर, एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो : अनुष्‍का शर्मा

गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच की कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर एक कॉमेंट किया था

Updated on: 25 Sep 2020, 03:55 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उनके बयान पर मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही हैं. दरअसल, गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच की कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर एक कॉमेंट किया था. इस कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें: Bollywood Drugs Case : दीपिका पादुकोण का नाम आने से फिल्म इंडस्ट्री का 600 करोड़ रुपये दांव पर

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस टिप्पणी पर एक लंबा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अनुष्का ने लिखा, 'मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आप से कहना चाहती हूं कि आपके द्वारा दिया गया बयान काफी अप्रिय है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं. यह मैं अच्छे से जानती हूं कि आपने हर क्रिकेटर की नीजि जिंदगी का आदर किया है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा साथ भी होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: सनम जौहर और अबिगेल पांडे के खिलाफ NCB ने दर्ज किया केस

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आगे लिखा, 'मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कॉमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो. यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं. कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी.'

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई में गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इस मैच के दौरान 2 कैच छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी में भी महज पांच रन बना सके.