New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/10/vikas-73.jpg)
विकास दुबे के एनकाउंटर पर ओनिर ने किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विकास दुबे के एनकाउंटर पर ओनिर ने किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. सोशल मीडिया पर विकास दुबे के एनकाउंटर की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इस एनकाउंर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी विकास दुबे के एनकाउंटर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के इस एनकाउंट पर सवाल करते हुए ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर पर अशोक पंडित बोले- बहुत जल्द रुदाली गैंग अपनी छाती पीटेंगे
#vikasDubeyEncounter this is the most shameful encounter .Was predicted and was waiting to happen. real investigation would have revealed connections and support of many powerful political names with various political affiliations . This is a mockery of democracy @BJP4MP https://t.co/4NY9ztFpW6
— Onir (@IamOnir) July 10, 2020
Mr.VIKAS of UTTAR PRADESH who was elusive for 5 days has been spotted and caught .. will MR. Desh ka VIKAS .. who is elusive since 6 years also be spotted and caught #JustAsking
— Prakash Raj (@prakashraaj) July 10, 2020
डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने विकास दुबे एनकाउंटर पर लिखा, 'विकास दुबे का एनकाउंटर सबसे शर्मनाक मुठभेड़ है. क्या भविष्यवाणी की गई या ऐसा होने का इंतजार था. असलियत जांच में कई राजनीतिक संबद्धता के साथ कई शक्तिशाली राजनीतिक नाम के कनेक्शन और समर्थन का पता चला होगा. यह लोकतंत्र का मजाक है.'
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोले सिंघम के जयकांत शिकरे, क्या देश का विकास भी...
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) के अलावा विकास दुबे के एनकाउंटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) समेत कई सितारे अपना रिएक्शन दे चुके हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के बाहर पकड़े गए गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) को यूपी एसटीएफ की टीम सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के कानपुर ला रही थी. रास्ते में यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तभी कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान मुठभेड़ में एसटीएफ ने विकास दुबे के ढेर कर दिया.
Source : News Nation Bureau