logo-image

पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ट्वीट, कहा- मुझे आश्चर्य होता है...

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

Updated on: 27 May 2020, 03:21 PM

नई दिल्ली:

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का आज यानी 27 मई को पुण्यतिथि है. जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की 56वीं पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीतिक दलों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि नेहरू ने भारत के बुनियादी ढांचे को बनाने या विचार रखने के लिए क्या नहीं किया. उनकी दृष्टि अब भी देश के भविष्य के लिए प्रासंगिक है. इस दिन 1964 में उनका निधन हो गया था.'

यह भी पढ़ें: अभिनेता किरण कुमार की आई तीसरी कोरोना वायरस रिपोर्ट, कही ये बात

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने की थी 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस पर सोशल मीडिया यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री और 6 बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) आजादी के पहले गठित अंतरिम सरकार में और आजादी के बाद 1947 में भारत के प्रधानमंत्री बने और 27 मई 1964 को उनके निधन हो गया.