अभिनेता किरण कुमार की आई तीसरी कोरोना वायरस रिपोर्ट, कही ये बात

अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar) ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संबंधी उनकी तीसरी जांच में नमूने संक्रमण रहित पाए गए हालांकि उनका परिवार अब भी पृथक-वास का पालन कर रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kiran kumar

किरण कुमार( Photo Credit : फोटो- Twitter)

अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar) बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण रहित पाए गए हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 74 वर्षीय अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar) ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संबंधी उनकी तीसरी जांच में नमूने संक्रमण रहित पाए गए हालांकि उनका परिवार अब भी पृथक-वास का पालन कर रहा है. किरण कुमार (Kiran Kumar) ने एक बयान में कहा, 'मेरा परिवार अब भी घर पर पृथक रहने का सख्ती से पालन कर रहा है. मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और पृथक रहने के कारण हुई बोरियत के अलावा मुझे और कोई परेशानी नहीं हुई.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने की थी 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई

किरण कुमार (Kiran Kumar) ने कहा, 'मजबूरीवश पृथक रहने को मैं एक अवसर मानकर जीवन की छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान दे रहा हूं और आत्मावलोकन कर रहा हूं.' किरण कुमार (Kiran Kumar) ने पिछले हफ्ते मीडिया को बताया था कि वह नियमित मेडिकल जांच के लिए 14 मई को अस्पताल गए थे जहां पर कोविड-19 की अनिवार्य जांच हो रही थी. इसमें वह संक्रमित पाए गए हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने कहा, 'हिंदुजा खार और लीलावती के बेहतरीन चिकित्सकों ने हमें पर्याप्त जानकारी दी ताकि खौफ पैदा न हो. हमने अपनी कोविड-19 संबंधी स्थिति के बारे में बीएमसी को अवगत करवा दिया और सभी ने अपनी विटामिन की खुराक बढ़ा दी है'

Source : Bhasha

Actor Kiran kumar
      
Advertisment