किसान आंदोलन को मिला 'देसी गर्ल' का साथ, Twitter पर ट्रेंड हुईं प्रियंका चोपड़ा

किसानों को सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स भी समर्थन कर रहे हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी किसानों का समर्थन करते हुए दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रिट्वीट किया था

किसानों को सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स भी समर्थन कर रहे हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी किसानों का समर्थन करते हुए दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रिट्वीट किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने किया किसानों का समर्थन( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagarm)

कृषि कानूनों के खिलाफ आज  किसानों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है. बीते करीबी 2 हफ्ते से किसान  कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स भी समर्थन कर रहे हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी किसानों का समर्थन करते हुए दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रिट्वीट किया था. आज भी प्रियंका ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं. प्रियंका के अलावा सोनम कपूर आहूजा, परिणीति चोपड़ा और प्रीति जिंटा ने भी किसानों के साथ अपनी आवाज बुलंद की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भारत बंद पर किया ट्वीट, बोलीं- लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं...

दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा था, 'हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं. उनके डर को दूर करने की जरूरत है. उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है. एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्द हल हो.' 

वहीं प्रीती जिंटा ने किसानों के प्रदर्शन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा दिल इस महामारी में ठंड में विरोध कर रहे किसानों और उनके परिवारों की तरफ जाता है. वे मिट्टी के सैनिक हैं जो हमारे देश को आगे बढ़ा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत जल्द ही सकारात्मक परिणाम देगी और सभी का समाधान हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से जूझ रहीं आमिर खान की बेटी इरा खान ने शेयर की बोल्ड Photos

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए सोनम ने लिखा, 'किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं.' बता दें कि नेहा शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, दिव्येंदु शर्मा और गुरु रंधावा समेत कई सेलेब्स किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

bharat-band Priyanka Chopra
Advertisment