श्रद्धा-राहुल से अनन्या-वॉकर तक, ये बॉलीवुड जोड़ियां 2025 में रचा सकती हैं शादी!

बॉलीवुड में हर साल कई सेलिब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बंधते हैं, और 2025 भी इस मामले में खास हो सकता है. मीडिया सूत्रों के हवाले से इस साल इंडस्ट्री के कुछ चर्चित जोड़ियों के शादी करने की अटकलें तेज हैं.

बॉलीवुड में हर साल कई सेलिब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बंधते हैं, और 2025 भी इस मामले में खास हो सकता है. मीडिया सूत्रों के हवाले से इस साल इंडस्ट्री के कुछ चर्चित जोड़ियों के शादी करने की अटकलें तेज हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Bollywood celebrity weddings 2025

श्रद्धा-राहुल से अनन्या-वॉकर तक, ये बॉलीवुड जोड़ियां 2025 में रचा सकती हैं शादी! Photograph: (Social Media )

फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स कब सात फेरे लेंगे. आइए नजर डालते हैं उन 3 बॉलीवुड कपल्स पर, जो 2025 में शादी कर सकते हैं.

Advertisment

श्रद्धा कपूर – राहुल मोदी (Rahul Mody)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और स्क्रिप्टराइटर राहुल मोदी के रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर है. दोनों को कई बार साथ देखा गया है, और रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा की फैमिली भी इस रिश्ते को पसंद कर रही है. 2025 में इनकी शादी की संभावना काफी ज्यादा है.

टाइगर श्रॉफ – दीशा धनुका

टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दीशा धनुका इन दिनों सुर्खियों में हैं. दिशा पटानी से ब्रेकअप के बाद टाइगर का नाम दीशा धनुका के साथ जुड़ने लगा. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, और अफवाहें हैं कि वे अपने रिश्ते को जल्द ही ऑफिशियल कर सकते हैं. क्या 2025 में ये कपल शादी के बंधन में बंधेगा? फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं.

अनन्या पांडे – वॉकर ब्लैंको

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अमेरिकन आर्टिस्ट वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. वॉकर और अनन्या को कई बार एक साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा गया है. अगर सब कुछ सही रहा, तो 2025 में यह कपल शादी के बंधन में बंध सकता है.

देखते हैं क‍ि 2025 में इन बॉलीवुड सेलेब्‍स कपल्‍स में से क‍िसकी शादी इसी साल हो पाएगी और क‍िसकी शादी स‍िर्फ कयास साब‍ित होगी. ये तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा क‍ि कौन सा पार्टनर क‍िसको धोखा देगा और कौन क‍िसके साथ वफादारी साब‍ित करेगा.

ये भी पढ़ें: 'Chhaiya Chhaiya' के लिए इस हसीना को रिजेक्ट कर पछताईं फराह खान, अब कास्ट करने का किया वादा

ये भी पढ़ें:'सुपरस्टार भी नहीं दिला सकते हिट फिल्म', राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने बॉलीवुड की असफलता पर कही ये बात

 

 

bollywood ananya Bollywood couples Actress Ananya Panday
      
Advertisment