छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचीं बिपाशा बसु (Photo Credit: फोटो- @bipashabasu Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों मालदीव में अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव पहुंची हैं. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का 23 फरवरी को जन्मदिन है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इस दौरान सोशल मीडिया पर अपनी हॉड एंड बोल्ड तस्वीरों से खूब तहलका मचा रही हैं. हाल ही में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी मालदीव से बेहद खूबसूरत तस्वीर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है.
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiya 2: दर्शकों को डराने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन, इस दिन रिलीज होगी 'भूल भुलैया 2'
View this post on Instagram
इस तस्वीर में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पीले रंग की बिकिनी में समुद्र के किनारे पोज देती हुईं नजर आ रही हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu)अपने नए- नए और खूबसूरत स्टाइल की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu)अपने दमदार अभिनय और स्टाइलिश अंदाज के दम पर लोगों के दिलों में राज करती हैं. बिपाशा भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
यह भी पढ़ें: 'Bigg Boss 14' में हारकर भी जीत गए हैं राहुल वैद्य, फैंस से मिल रहा बेशुमार प्यार
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की बात करें तो जल्द ही वह रोमांटिक ड्रामा 'कुबूल है 2.0' में नजर आएंगे. इसका प्रीमियर 12 मार्च 2021 को किया जाएगा. इसमें करन सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति की ओरिजनल जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने होगी. इसमें निर्णायक भूमिकाओं में आरिफ जकारिया और मंदिरा बेदी दिखाई देंगी. वेब सीरीज में रोमांस मुख्य आधार होगा, जिसे खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है. करण सिंह ग्रोवर आखिरी बाद स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आए थे.
वहीं बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं. इस फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ था जिसके बाद इस जोड़ी ने शादी कर ली.