/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/24/gauaharkhanphoto-22.jpg)
गौहर खान( Photo Credit : फोटो- @gauaharkhan Instagarm)
बिग बॉस (Bigg Boss) की विनर रह चुकीं गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने कथित बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) को उनके बर्थडे के मौके पर स्पेशल बधाई दी है. गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस मौके पर अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जैद दरबार (Zaid Darbar) और गौहर व्हाइट ड्रेस में ट्वीनिंग करते आए रहे हैं. दोनों को बैकग्राउंड में गुब्बारे लगे नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने मेहंदी में लिखा रोहनप्रीत सिंह का नाम, Viral हो रही हैं Photos
गौहर खान (Gauahar Khan) ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'जैद दरबार आप एक दुआ के जैसे हो, मैं कामना करती हूं कि आपके जीवन में खुशियों, सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और शौहरत की भरमार हो. आमिन. आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन हो. आप बहुत ही अच्छे और हॉट हो, मेरे मुस्कुराने की वजह भी आप ही हो. मैं दिल से आपके लिए दुआ मांगती हूं.'
यह भी पढ़ें: रामलीला में अंगद बने मनोज तिवारी ने 'रावण' से कहा- '1 सेकेंड -1 सेकेंड', देखें Viral Video
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं बीते दिनों एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर इन दिनों जैद (Zaid Darbar) को सीक्रेटली डेट कर रही हैं और दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. जैद मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. वहीं अभी तक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये बात किसी की भी तरफ से आधिकारिक बयान में सामने नहीं आई है. जैद दरबार (Zaid Darbar) गौहर से करीब 12 साल छोटे हैं. जैद दरबार (Zaid Darbar) की बात करें तो वो एक्टर, डांसर, इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर हैं. जैद दरबार एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us