Ajay Devgn B'Day : एक्स बॉयफ्रेंड को याद करके अजय देवगन के सामने रोती थीं काजोल, ऐसे हुआ प्यार

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी बी-टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं. कपल के बीच कमाल का प्यार देखने को मिलता है.

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी बी-टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं. कपल के बीच कमाल का प्यार देखने को मिलता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
artical image

Ajay Devgn Kajol Interesting love story( Photo Credit : Social Media)

Ajay Devgn B'Day : अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी बी-टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं. कपल के बीच कमाल का प्यार देखने को मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है? कि एक समय था जब दोनों एक- दूजे (Ajay Devgn Kajol Interesting Love Story) को देखना तक पसंद नहीं करते थे. दरअसल, बात उन दिनों की है, जब काजोल किसी और के प्यार में गिरफ्तार थीं. और अजय अपनी फिल्मों पर फोकस कर रहे थे. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. अजय और काजोल की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. कपल का प्यार पहली नजर वाला प्यार ना होकर भी जिंदगी भर वाला प्यार बन गया. 

Advertisment

 ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी - 

जानकारी के लिए बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया था कि काजोल से उन्हें पहली नजर वाला प्यार नहीं हुआ था. उनकी मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी, जो 1995 में रिलीज हुई थी.  सेट पर काजोल अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती थीं और अजय उन्हें समझाया करते थे. इन चीजों के चलते दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि वो एक- दूसरे को ही अपना दिल दे बैठे. 

यह भी पढ़ें : Bholaa Vs Dasara: नानी से पीछे छूटे अजय देवगन, दूसरे दिन घटी कमाई 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

रीयल लाइफ में भी हिट है जोड़ी -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी ऑनस्क्रीन के साथ - साथ असल (Ajay Devgn Kajol Real Life) जिंदगी में भी हिट है. साल 1999 में कपल ने शादी की थी, और आज तक एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं. काजोल और अजय के दो प्यारे बच्चे भी हैं, जहां बेटी न्यासा देवगन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं बेटे युग लाइमलाइट से काफी दूर हैं.

यह भी पढ़ें : NMACC : अनुपम खेर ने शेयर की अंदर की झलक, इवेंट के पहले गेस्ट थे एक्टर

Ajay Devgn Kajol Ajay Devgn B'Day Ajay Devgn Kajol Interesting love story Ajay Devgn Kajol Wedding
      
Advertisment