Bholaa Vs Dasara: नानी से पीछे छूटे अजय देवगन, दूसरे दिन घटी कमाई

अजय देवगन और तबु की फिल्म 'भोला' को रिव्यू तो ठीकठाक मिले थे लेकिन फिल्म बक्स ऑफिस पर पस्त होती दिख रही है.

अजय देवगन और तबु की फिल्म 'भोला' को रिव्यू तो ठीकठाक मिले थे लेकिन फिल्म बक्स ऑफिस पर पस्त होती दिख रही है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Box Office Bholaa Dasara

भोला छूट रही है पीछे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अजय देवगन और तबु की फिल्म 'भोला' को रिव्यू तो ठीकठाक मिले थे लेकिन फिल्म बक्स ऑफिस पर पस्त होती दिख रही है. फिल्म ने पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं दूसरे दिन इस आंकड़े में भारी गिरावट देखने को मिली. बॉक्स ऑफिस पर भोला की टक्कर साउथ इंडियन स्टार नानी से है. आंकड़े देखते हुए ऐसा लग रहा है कि लोग दसरा में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा भोला से डबल हो गया है.

Advertisment

क्या कहता है भोला का रिपोर्ट कार्ड ?

अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपए की कलेक्शन की थी. Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कलेक्शन की. असल आंकड़ों में थोड़ी बहुत ऊंच नीच हो सकती है लेकिन फिर भी कोई ज्यादा फर्क नहीं आएगा. इसके हिसाब से फिल्म ने दो दिन में 18.20 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

क्या है दसरा का हाल ?

यह फिल्म साउथ स्टार नानी और कीर्ति सुरेश की है. इस फिल्म ने पहले 23.20 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे दिन कमाई का आंकड़ा 12 करोड़ रहा और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 38 करोड़ की शानदार ओपनिंग रही. दसरा को लेकर भी क्रेज जबरदस्त था. साउथ की फिल्में वैसे भी अब नॉर्थ की ऑडियंस को खूब पसंद आ रही हैं. शायद दर्शकों ने सोचा होगा कि इससे पहले कि बॉलीवुड फिल्म मेकर्स दसरा का रीमेक बनाने की प्लानिंग करें असली फिल्म ही देख डालते हैं.

बता दें कि भोला भी साउथ का ही रीमेक है. यह फिल्म कैथी का हिंदी वर्जन है. अजय देवगन ने एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए हर मसाले का इस्तेमाल किया है. अब देखना होगा कि दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं और आने वाले दिनों में कैथी के हिस्से में कितना कैश आता है.

Bholaa Vs Dasara
      
Advertisment