/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/bhumi-54.jpg)
भूमि पेडनेकर( Photo Credit : फोटो- @bhumipednekar Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को शनिवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर मनोरंजन जगत के सहयोगियों, दोस्तों और प्रशंसकों ने शुभकामनाएं दी. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का शर्मा: 'जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि. तुम्हारा जीवन धन्य हो. खुशी, आनंद, प्यार से भरा रहे.' तापसी पन्नू ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे भूमि पेडनेकर. आपको लंबी उम्र, स्वास्थ्य और सेक्सी एब्स की शुभकामनाएं .'
मनोज वायपेयी: "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर, हमेशा चमकते रहो. हमेशा खुशी और शांति मिले."
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, कही ये बात
दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबरा ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर."
Happy birthday @bhumipednekar keep shinning!!! Peace and happiness always!!😀🌈🌟🌟🌟
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 17, 2020
हुमा कुरैशी : "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर. जैसी प्यारी, फिट हो और जैसी शानदार हो, हमेशा वैसी रहना."
वाणी कपूर : "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूम्ज."
अनन्या पांडेय : "सबसे ज्यादा खुश, कूल बिल्ली को हमेशा खुशी मिले. हमेशा सुंदर, क्रेजी, प्यारी रहो! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं भूम्स!"
भूमि ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ आभार जताते हुए एक नोट साझा किया. तस्वीर में वह अपने जन्मदिन का केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए शकुंतला देवी को गूगल डूडल के जरिए सम्मानित करने की कहानी
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने लिखा, 'जैसा की मैं एक साल और बड़ी हो गई हूं, मैं समझ सकती हूं कि मैं कितनी भाग्यशाली और आभारी हूं. इतने प्यार और समर्थन से घिरा होना. मेरे जीवन में ऐसे असाधारण लोग हैं. अपने जुनून को पाने में सक्षम होना और एक ऐसी काम करना, जो मुझे पसंद है. प्यार देने के लिए दर्शक हैं. इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में कार्य करने में सक्षम होना. अपने प्यारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होना. मैं हर चीज के लिए बहुत आभारी हूं. हमारे आस-पास होने वाली हर चीज के साथ, सभी लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार से इतनी अभिभूत हूं कि बता नहीं सकती. सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.'
Source : IANS/News Nation Bureau