/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/amitabhbachchan-81.jpg)
अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर अपने उन सभी प्रशंसकों और शुभ चिंतकों को शुक्रिया कहा है, जो पिछले शनिवार को कोविड-19 से उनके संक्रमित होने के बाद से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर दुआएं मांग रहे हैं. पिछले सप्ताहांत को कोरोना वायरस (Corona Virus) की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी सहित उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी पोती को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि अस्पताल के प्रतिबंधात्मक प्रोटोकॉल की वजह से हर एक को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: जानिए शकुंतला देवी को गूगल डूडल के जरिए सम्मानित करने की कहानी
यह भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने बर्थडे पर मांगी ये बेहद खास विश
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'खुशी के समय, बीमारी के समय आप हमारे करीबी और चहेते रहे हैं, हमारे शुभ चिंतक, हमारे प्रशंसक आपने हमेशा हमें अपना उदार प्रेम दिया..हम आप सभी के प्रति अपनी भरपूर कृतज्ञता व्यक्त करते हैं..इन परिस्थितियों में अस्पताल के प्रोटोकॉल प्रतिबंधात्मक है इसलिए व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना संभव नहीं है, लेकिन हम आप सभी को देखते, पढ़ते और सुनते हैं..आप सभी का धन्यवाद.' अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं.
Source : IANS