logo-image

आशुतोष राणा के बाद उनकी पत्नी और बेटों को भी हुआ कोरोना, सभी घर पर हुए क्वारंटीन

एक्टर आशुतोष राना (ashutosh rana) का पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. आशुतोष राना की पत्नी रेणुका और उनके दोनों बेटों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से सभी लोग होम आइसोलेशन में चले गए हैं. 

Updated on: 18 Apr 2021, 05:13 PM

highlights

  • आशुतोष राणा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
  • आशुतोष राणा का परिवार भी संक्रमित हुआ
  • अर्जुन रामपाल की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड में भी ये खतरनाक वायरस (bollywood celebrities covid-19 positive) बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है. अब तक कई बॉलीवुड सेलीब्रेटी इस वायरस के शिकार हो चुके हैं. अब एक्टर आशुतोष राना (ashutosh rana) का पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. आशुतोष राना की पत्नी रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) और उनके दोनों बेटे सत्येंद्र और शौर्यमान भी कोविड का शिकार हो गए हैं. सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से सभी लोग होम आइसोलेशन में चले गए हैं. 

ये भी पढ़ें- अब बॉलीवुड की ये सुंदरी हुई कोरोना का शिकार, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

बता दें कि कुछ दिनों पहले आशुतोष राणा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए थे. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. आशुतोष ने अपने पोस्ट में लिखा था कि 'हमारा शरीर एक दुर्ग की भांति होता है उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने वाली शक्ति को दुर्गा कहा जाता है. आज भारतीय नव वर्ष आरम्भ हो रहा है, इसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है.

उन्होंने लिखा कि 'आज से 9 दिनों तक भारतवर्ष में जगतजननी मां दुर्गा का पूजन, हवन, स्मरण किया जाएगा ताकि वे हमारी काया और चित्त को अधर्म से धर्म की ओर, स्वार्थ से परमार्थ की ओर, विषयाशक्ति से ब्रह्मशक्ति की ओर, विकार से संस्कार की ओर मोड़ने में सहायक हों. इस अत्यंत शुभ दिवस पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की जानकारी मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता.'

आशुतोष राणा ने लिखा कि 'यह जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं, मैं तत्काल ही इस विकार से मुक्त होने की दिशा में बढ़ गया हूं. मुझे परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड विश्वास है की मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा. मैंने अपने सम्पूर्ण परिवार का टेस्ट भी करवा लिया है, जिसकी रिपोर्ट कल आ जाएगी. किंतु 7 अप्रेल के बाद अपने सम्पर्क में आए हुए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है की वे भी निर्भय होकर अपनी जांच करवाएं.'

अर्जुन रामपाल भी संक्रमित हुए

एक्टर अर्जुन रामपाल (arjun rampal) भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी  कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहाकि हम सब लोग मिलकर इस महामारी को हराएंगे. अपने पोस्ट में अर्जुन ने लिखा है कि मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मुझे कोरोना का कोई सिंप्टम नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'इंडियन आइडल -12' के फैन्स के लिए बुरी खबर, सवाई भाट की तबियत हुई खराब

अर्जुन रामपाल ने शनिवार शाम को खुद के कोविड -19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी. अपने पोस्ट में अर्जुन ने लिखा है कि 'मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मुझे कोरोना का कोई सिंप्टम नहीं है, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जरूर दवाएं भी ले ली हैं. जितने भी प्रोटोकॉल जरूरी हैं उनका पालन कर रहा हूं. जितने भी लोग पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी जरूरी एहतियात बरतें. ये हमारे लिए बहुत डरावना वक्त है लेकिन अगर हम जागरुक हैं तो थोड़े ही दिन में इससे निजात पा जाएंगे. एक साथ मिलकर हम कोरोना को हरा देंगे.'