Anu Malik : अनु मलिक की बेटी को नहीं मिल रहा है काम, नेपोटिज्म पर कही चौंकाने वाली बात

सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा वो अपनी बेबाकी के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
4567

Anu Malik ( Photo Credit : Social Media)

सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा वो अपनी बेबाकी के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे कर लोगों को हैरान कर दिया है. एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल को याद किया. उन्होंने कहा, 'देखिए जो नेपोटिज्म की बात करते हैं और कहते हैं कि स्टार किड्स के लिए चीजें काफी आसान हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है. ये स्टार किड्स के कंपेयर में है.'

Advertisment

अनु मलिक पोस्ट -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANU MALIK (@anumalikmusic)

यह भी पढ़ें : Krishna-Vedant Sangeet Ceremony Viral : विक्रम भट्ट ने किया बेटी संग डांस, इमोशनल हुआ माहौल

 अनु मलिक स्टेटमेंट -

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बेटी अनमोल एक शानदार सिंगर है और मैंने अनगिनत गायकों की मदद की है लेकिन क्या किसी ने आगे आकर मेरी बेटी के साथ काम करने की बात की है.' फिर उन्होंने अपनी बेटी द्वारा गाए गए गानों जैसे 'नागिन डांस', 'टल्ली' और कई और का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में उनसे भी ज्यादा स्ट्रगल किया है.

उन्होंने ये भी बोला, 'न तो उन्होंने किसी से काम मांगा. उनके चेहरे पर कई बंद दरवाजे थे. वो मेरी बेटी हैं और उन्हें अभी भी कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, यहां तक ​​कि इंडस्ट्री में मैंने जितना सामना किया है. असल में मेरी छोटी बेटी अदा ने भी बहुत मेहनत की है. वो एक फैशन डिजाइनर है. मैंने और मेरी पत्नी ने अभी-अभी अपने बच्चों को पढ़ाने, उन्हें शिक्षित करने और उन्हें समाज में अपना सिर ऊंचा रखने देने का फैसला किया है.'

यह भी पढ़ें :  Farah Khan Viral : हेलेन को डांस करता देख कोने में खड़ी रो रही थीं फराह खान, वजह कर देगी हैरान

news-nation Recent Bollywood News anu malik film Current Bollywood News anu malik news anu malik ON daughter anu malik interview anu malik anu malik daughter Nepotism in Bollywood
      
Advertisment