Advertisment

Ananya Pandey को पसंद हैं जहरीले सांप, अजगर के साथ शेयर की फोटोज

फैंस ने अनन्या पांडे से सांप से दूर रहने की अपील की. साथ ही कुछ लोग अनन्या की दरियादिली और क्यूटनेस की तारीफ करते नजर आए. 

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Anaya pandey

Anaya pandey ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Ananya Panday Insta Post: बॉलीवुड दीवा अनन्या पांडे (Ananya Panday) डेटिंग के अलावा भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं. खासतौर पर अनन्या पांडे की एक इंस्टा पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन की बधाई देकर काफी सुर्खियां पाई थीं. इधर अनन्या की लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें साझा कर बताया कि उन्हें सांप बहुत पसंद हैं. तस्वीरों में अनन्या अजगर जैसे खतरनाक सांप को हाथ में लेकर खेलती नजर आ रही हैं. 

अनन्या पांडे ने आज 19 नवंबर को इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज साझा की हैं. इनमें एक्ट्रेस के हाथ में अजगर और सांप हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए सांप और छोटे पिल्लों को अपना फवरेट एनिमल मताया. फोटोज को देखकर हर कोई हैरान है. अनन्या ने ओरेंज कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही हैं. हाथ में अजगर और सांप पकड़कर एक के बाद एक फोटोज क्लिक करवा रही हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरे लिए स्वर्ग की परिभाषा...पपीज और स्नेक्स. मेरे दो फेवरेट एनिमल्स.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

यह भी पढ़ें-  World Cup Final 2023: फाइनल मैच देखने पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, इंडियन जर्सी पहने दिखें किंग खान

फैंस एक्ट्रेस स मजेदार सवाल पूछ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा, पपीज तो हमें भी पसंद हैं लेकिन सांप किसे पसंद होते हैं. सांप खतरनाक होते हैं. फैंस ने अनन्या पांडे से सांप से दूर रहने की अपील की. साथ ही कुछ लोग अनन्या की दरियादिली और क्यूटनेस की तारीफ करते नजर आए. 

यह भी पढ़ें- World Cup Final 2023: फाइनल मैच देखने पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे, इंडियन जर्सी पहनकर चीयर करने को हैं तैयार

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थीं. फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था. आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी पसंद की गई थी. इसके अलावा अनन्या पांडे इन दिनों आए दिन आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. करण जौहर के चैट शो में कॉफी विद करण सीजन 8 में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म भी कर दिया है. 

Source : News Nation Bureau

Ananya Pandey snakes Ananya Pandey pics अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर Ananya Pandey puppies Aditya Roy Kapur Ananya Pandey troll Ananya Pandey film Ananya Pandey dating ananya pandey
Advertisment
Advertisment
Advertisment