अनन्या पांडे की आर्यन के साथ गांजे को लेकर चैट, बोली- हो जाएगा अरेंज

आर्यन खान ड्रग केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट सामने आई है. चैट में एक जगह आर्यन खान अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे. आर्यन पूछ रहे थे की कुछ जुगाड़ हो सकता है.

आर्यन खान ड्रग केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट सामने आई है. चैट में एक जगह आर्यन खान अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे. आर्यन पूछ रहे थे की कुछ जुगाड़ हो सकता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Ananya Pandey

आर्यन-अनन्या की गांजे को लेकर चैट आई सामने,( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आर्यन खान ड्रग केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट सामने आई है. चैट में एक जगह आर्यन खान अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे. आर्यन पूछ रहे थे की कुछ जुगाड़ हो सकता है. इस पर अनन्या ने जवाब दिया था कि अरेंज हो जाएगा. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा जिस पर अनन्या ने जवाब दिया कि मैं सिर्फ मजाक कर रही थी. यहां आप को बता दें कि एनसीबी को आर्यन और अनन्या के बीच नशे को लेकर बातचीत का चैट मिला था जिसके बाद अनन्या को एनसीबी ने समन किया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः गम से उबरने के लिए साउथ एक्ट्रेस समांथा ने उठाया बड़ा कदम

एनसीबी के मुताबिक ऐसा कोई सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा है जिससे अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज कराया हो. इसके अलावा आर्यन-अनन्या के बीच कई बार नशे को लेकर बातचीत हुई है. पहले दिन की पूछताछ में पिता चंकी पांडे के साथ अनन्या पहुंची थी, इंटरोगेशन रूम में दाखिल होने के पहले अनन्या काफी नर्वस थी और चंकी पांडे से लिपट कार रोई. 

यह भी पढ़ेंः शो रामायण के इस किरदार के निधन से, लोगों का हुआ बुरा हाल

NCB सूत्रों के मुताबिक जिन चैट्स का हवाला देकर एनसीबी अनन्या पांडेय से पूछताछ कर रही है, वो आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच में है. इन व्हाट्सएप्प चैट्स में आर्यन खान और अनन्या पांडे गांजा के बारे में बात कर रहे हैं. आर्यन खान, अनन्या पांडे से पूछता है  If Ganja can be arrange... इस पर अनन्या पांडे का जवाब आता है She will arrange. एनसीबी की टीम अनन्या पांडे से एक बार फिर पूछताछ करेगी.

Source : Pankaj Mishra

Shah Rukh Khan ncb Ananya Panday Aryan Khan Drugs Case ncb live updates
      
Advertisment