गम से उबरने के लिए साउथ एक्ट्रेस समांथा ने उठाया बड़ा कदम

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)इन दिनों खूब चर्चा में है. चर्चा में आने की वजह उनकी निजी जिंदगी है. जिस वजह से वो काफी परेशान थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Samantha Ruth Prabhu

Samantha ( Photo Credit : News Nation)

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)इन दिनों खूब चर्चा में है. चर्चा में आने की वजह उनकी निजी जिंदगी है. जिस वजह से वो काफी परेशान थी. शायद इन्हीं सब परेशानी से खूद को निकालने के लिए अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी (Shilpa Reddy)के साथ वो ऋषिकेश में वेकेशन मनाने गईं हैं. जिसकी जानकारी लोगों को उनकी वायरल तस्वीरों के जरिए हुई है. बता दें हालही में एक्ट्रेस ने ऋषिकेश के एक रिसोर्ट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. जिसकी चर्चा खूब की जा रही थी. लोग इस रिसोर्ट की खूब तारीफें कर रहे थे.  इसके साथ ही अदाकारा ने  एक और फोटो साझा की है, जिसमें वह शिल्पा के साथ नजर आ रही हैं. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisment

Samantha Ruth Prabhu के फैंस लिए जबरजस्त खबर -

आपको बता दें कि एक्ट्रेस की यह वायरल पिक सभी को खूब पसंद आ रही है. तस्वीर में सामंथा पूरे पिंक ड्रस में नजर आ रही हैं और दोनों के पीछे एक हेलिकॉप्टर खड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने एक बैग कैरी कर रखा है. दोनों काफी प्यारी लग रही हैं. वैसे यह तस्वीर यमुनोत्री जाने से पहले की है, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया. इससे पहले भी सामंथा ने एक ऋषिकेश के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल की फोटो शेयर की थी. जो लोगों को पसंद आई. वहीं अदाकारा ने एक आश्रम के बाहर की तस्वीर साझा की थी, जिसमें  लिखा था, आपकी खुशियों का रास्ता आपके अंदर से होकर ही जाता है. एक्ट्रेस का ध्यान इस समय खुद को इस बड़ी मुश्किल से बाहर निकालना है. 

यह भी जानें-जन्नत गर्ल ने बिखेरा जलवा, फैंस ने कहा se ...

साउथ एक्ट्रेस सामंथा (Samantha)के जिंदगी में  इस समय काफी उथल - पुथल चल रही है. वो इस समय अपनी निजी जिंदगी  को लेकर चर्चा में हैं. और वजह तो सभी को साफ पता है कि उनके लाइफ में क्या चल रहा है .एक्ट्रेस का उनके पति नागा चैतन्य संग तलाक हो चुका है .जिसे सुनने के बाद उनके फैंस के पैर तले जमीन खीसक गई. हालांकि दोनों ने साथ मिलकर अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया है.लेकिन इन सब से हटकर बात करे तो, साउथ फेम अपने  फैंस के लिए एक गुड न्यूज लेकर आईं है. जिसे सुनकर सभी काफी खुश होने वाले है. अदाकारा ने अपने  प्रोफेशनल लाइफ पर वर्क करना शुरू कर दिया है. और जल्द ही वो अपनी नई फिल्म की शूटिंग को स्टार्ट करेंगी.

Source : News Nation Bureau

SamanthaViralNews ShilpaReddy #SamanthaRuthPrabhu
      
Advertisment