Advertisment

तेजी बच्चन को अमिताभ बच्चन ने सबसे खूबसूरत मां बताया, पुण्यतिथि पर किया याद

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि अपने बेशुमार प्यार आर आशीर्वाद के जरिये मां हमेशा उनमें बसती हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन ने मां तेजी बच्चन को किया याद( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)

Advertisment

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोमवार को अपनी मां तथा सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन (Teji Bachchan) को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद परिवार के साथ है. पाकिस्तान के पंजाब के फैसलाबाद में 1914 में जन्मीं तेजी बच्चन का 2003 में निधन हो गया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ब्लॉग में लिखा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत मां हमें छोड़कर चली गईं. सभी माएं खूबसूरत होती हैं, इसीलिये वे मां हैं. मैं जल्दी काम करूंगा और जो तय कार्यक्रम है उसे पूरा करुंगा. वह होती तो यही चाहतीं कि जाओ और काम करो, मुझे दुख के साथ याद न करो. दुनिया में खुशी से रहो. वह कहती थीं कि हम नहीं रहेंगे, लेकिन हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा. हम सब भी यही मानते हैं.' 

यह भी पढ़ें: 'तुझको मिर्ची लगी' सॉन्ग पर वरुण-सारा ने लगाए ठुमके, Video में नजर आई जबरदस्त केमिस्ट्री

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

यह भी पढ़ें: सलमान खान और आयुष शर्मा के बीच हुई जबर्दस्‍त वॉर, देखें फिल्म 'अंतिम' का फर्स्‍ट लुक

78 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि मां ने हम सभी को हर स्थिति में हंसी और खुशी प्रदान की. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा 'वे क्षण जब वह गुजरीं हमेशा जेहन में बने रहेंगे और उन्हें कभी नहीं मिटाया जा सकेगा..... सबसे हताश परिस्थितियों में भी वह आपके पास बैठतीं, आपके माथे को सहलाती, उनकी हथेलियों की कोमलता अचानक सारा तनाव, चिंता और भय दूर कर देती.' 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि अपने बेशुमार प्यार आर आशीर्वाद के जरिये मां हमेशा उनमें बसती हैं. उन्होंने लिखा, “उनकी स्मृति, उनकी उपस्थिति, उनका आशीर्वाद .. हमारे साथ आज भी है और कल भी रहेगा.'

Source : Bhasha

Amitabh Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment