अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर लिखी कविता, फैन्स को आई काफी पसंद

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की हौसलाफजाई करने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. उन्होंने अब कोरोना पर एक कविता लिखकर लोगों को इस खतरनाक वायरस से सावधान रहने की अपील की है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagram)

पिछले एक साल से ज्यादा समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया परेशान है. इस महामारी ने भारत में भी काफी कहर मचाया है. इस खतरनाक वायरस (COVID-19) की चपेट में बॉलीवुड के तमाम सितारे भी आ गए थे, जिनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हैं. अमिताभ बच्चन ने अब कोरोना वायरस पर एक कविता लिखकर लोगों को जागरुक करने का काम किया. अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. इसलिए उन्होंने अपने सभी फैन्स से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह का छोटे पर्दे पर डेब्यू, क्या अमिताभ बच्चन को देंगे टक्कर ?

अब अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर एक कविता शेयर की है. उन्होंने अपनी कविता में कहा कि सुनो सुनो ए दुनियावालों, ये वायरस घर ढूंढ़ रहा है. और उसका घर है इंसान के फेफड़े. लंग्स. खबरदार. दरवाजें और खिड़कियां सब बंद कर दो. घर में घुसने ना दो उसे. मास्क पहनों और दूरी बना कर रखो दूसरों से. भीड़ से, पार्टी से. और हां, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर. ओके. 

publive-image

अमिताभ बच्चन ने एक जुलाई को यानी अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर डॉक्टर्स को उनके काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया था. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर भारत के डॉक्टरों के लिए सलाम और बहुत गर्व है. आईएमए, जिन्होंने इस खतरनाक वायरस के खिलाफ निस्वार्थ रूप से व्यक्तिगत जोखिम पर देश और मानवता की सेवा में लड़ाई जारी रखी है.' कोरोना काल में अमिताभ अक्सर डॉक्टरों की तारीफ करते रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार की कैसी है अब तबीयत, पत्नी सायरा बानो ने दी अपडेट

वे कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की हौंसलाफजाई करने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और इसी के साथ उन्होंने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता भी पढ़ी थी. जोशीले अंदाज में अमिताभ इस कठिन परिस्थितियों में लोगों से एक होने की अपील की थी. 

publive-image

वीडियो में उन्होंने कहा कि 'रुके ना तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंग सी धहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके ना तू थके ना तू, झुके ना तू थमे ना तू, सदा चले थके ना तू, रुके ना तू झुके ना तू. ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था. ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था.'

HIGHLIGHTS

  • अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर कविता लिखकर जागरुक किया
  • कोरोनाकाल में अमिताभ लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं
  • अमिताभ बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे
Amitabh Bachchan Corona Poem Amitabh Bachchan on Corona Warriors अमिताभ बच्चन कोरोना वॉरियर्स Amitabh Bachchan कोरोना की कविता Amitabh Bachchan Corona amitabh bachchan poem अम corona-virus अमिताभ बच्चन कोरोना कोरोनावायरस अमिताभ बच्चन की कविता Corona Poem
      
Advertisment