अमिताभ बच्‍चन ने पोती आराध्‍या बच्‍चन के साथ रिकॉर्ड किया सॉन्ग

अमिताभ बच्चन ने पोती के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, 'जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने हों और संगीत तैयार करें.'

अमिताभ बच्चन ने पोती के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, 'जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने हों और संगीत तैयार करें.'

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh aaradhya

अमिताभ बच्चन ने पोती अराध्या के साथ गाना किया रिकॉर्ड( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ एक नया गाना रिकॉर्ड किया है. अभिनेता ने ट्विटर पर बुधवार रात में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'कल सुबह…उत्सव की शुरुआत….लेकिन किसलिए…यह भी एक दूसरा दिन और दूसरा साल ही तो है… बड़ी बात! इससे अच्छा है कि परिवार के साथ संगीत ही तैयार किया जाए.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने पति और बेटे के साथ शेयर की Photo, कही ये बात

स्टूडियो में नौ साल की आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ उनकी मां व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता व अभिनेता अभिषेक बच्चन मौजूद थे. अमिताभ बच्चन ने पोती के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, 'जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने हों और संगीत तैयार करें.' हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाना किसी फिल्म का है या विशेष प्रोग्राम का हिस्सा है. अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में गाने गाए हैं और सबसे पहला गाना उन्होंने ‘मेरे पास आओ’ (मिस्टर नटवरलाल, 1979) फिल्म में गाया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

यह भी पढ़ें: Video: उर्वशी रौतेला ने खास अंदाज में फैंस को विश किया 'Happy New Year 2021'

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नाग अश्विन की अनटाइटल्ड फिल्म साइन की है. आखिरी बार अमिताभ ऑनस्क्रीन गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. आने वाले समय में अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्म चेहरे में अमिताभ, इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा खेल कूद पर आधारित फिल्म झुंड में भी नजर आने वाले हैं. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Aaradhya Bachchan
      
Advertisment