अमिताभ बच्‍चन-आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म 'गुलाबो-सिताबो' अमेजन प्राइम पर रिलीज, टि्वटर पर बनी Top Trend

जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मिर्जा की भूमिका निभाई है, जो लखनऊ के दिल यानि कि बीचों-बीच बसी एक पुरानी जीर्ण 'हवेली' के मकान मालिक हैं, जिसका नाम फातिमा महल है

जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मिर्जा की भूमिका निभाई है, जो लखनऊ के दिल यानि कि बीचों-बीच बसी एक पुरानी जीर्ण 'हवेली' के मकान मालिक हैं, जिसका नाम फातिमा महल है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
gulabositabo

गुलाबो सिताबो( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) के लिए ट्विटर पर हैशटैग GulaboSitabo ट्रेंड होने लगा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शूजित की इस फिल्म में काम करने के दौरान आई सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में मीडिया को बताया, 'हर फिल्म प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए एक चुनौती है जो उस पर काम करने के लिए सहमत हैं. गुलाबो सिताबो भी किसी भी तरह से कम नहीं थी.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अब 'छोटी मम्‍मी' के साथ मस्‍ती कर रही हैं रतन राजपूत, आप भी देखें प्‍यारा सा Video

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे कहा, 'हां (वहां) हर दिन चार से पांच घंटे तक प्रोस्थेटिक मेकअप में रहता था और इसमें परेशानी होती है. बुजुर्ग मिर्जा की मुद्रा (फिल्म में उनका चरित्र), मई की तेज गर्मी का मौसम. लेकिन यदि आप अपने आप को पेशेवर कहते हैं तो यह सब इसके साथ आता है, और आप इसे अच्छी तरह से स्वीकार करते हैं और इसका आनंद लेते हैं.'

जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मिर्जा की भूमिका निभाई है, जो लखनऊ के दिल यानि कि बीचों-बीच बसी एक पुरानी जीर्ण 'हवेली' के मकान मालिक हैं, जिसका नाम फातिमा महल है. जबकि आयुष्मान खुराना उनके चतुर किरायेदार बांके हैं. उनकी स्थिति टॉम और जेरी के समान है, स्क्रिप्ट और मजाकिया संवाद ने इसे कमाल का बनाया है.

यह भी पढ़े: सेल्फिश नहीं हैं बिग बी, उनके अंदर का बच्चा उन्हें महान कलाकार बनाता है, जानें किसने कही ये बात

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हैं कि इस फिल्म पर काम करना एक आनंदमय अनुभव था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने कहा 'लखनऊ शहर, वहां के लोग - और उनके साथ काम करने में बहुत खुशी हुई.' रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में हुआ है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Gulabo sitabo
      
Advertisment