logo-image

सेल्फिश नहीं हैं बिग बी, उनके अंदर का बच्चा उन्हें महान कलाकार बनाता है, जानें किसने कही ये बात

'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने के लिए तैयार है

Updated on: 11 Jun 2020, 07:25 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक स्वार्थी अभिनेता नहीं हैं, बल्कि बेहद सहयोगी हैं. आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) का मानना है कि बिग बी में एक बच्चा आज भी जीवित है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बताया, 'मेरी यह धारणा थी कि एक इंसान के तौर पर वह बेहद गंभीर मिजाज के होंगे, लेकिन उनमें मौजूद बच्चों जैसी आदतें उन्हें उनके अन्य समकालीन अभिनेताओं से अलग करती है. वह जोश व उत्साह से परिपूर्ण हैं. उनमें उनका बचपन आज भी जिंदा है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाता है.'

यह भी पढे़ं: लॉकडाउन में प्रीटी जिंटा बनीं हेयर स्टाइलिस्ट, पति जीन का किया 'गुडएनफ हेयर कट'

वह आगे कहते हैं, 'मैंने यह भी सोचा था कि वह सेट पर बेहद सख्त होंगे, लेकिन इसके विपरीत वह बेहद चुलबुले स्वभाव के, खूब बातचीत करने वाले और बेहद सहयोगी रहे. मुझे लगा था कि वह केवल अपनी ही लाइनों में तल्लीन होंगे, लेकिन उन्हें उनके सह-कलाकारों की भी फिक्र रहती है.' आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा कि बिग बी ने उन्हें उनकी लाइनें सुधारने में मदद कीं.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'यह मेरे लिए वाकई में आंखें खोल देने वाला रहा. मुझे याद है कि जब मैं स्क्रिप्ट में अपनी लाइनें मार्क कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे बोला कि तुम अपनी ही लाइनें क्यों मार्क कर रहे हो, तुम्हें मेरी लाइनें भी मार्क करनी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि वह समग्रता में यकीन रखते हैं, वह एक स्वार्थी अभिनेता नहीं है, वह बेहद सहयोगी हैं.' 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने के लिए तैयार है.