दीपिका पादुकोण की हमशक्ल हैं अमला पॉल, OTT पर कही ये बात

अमला ने बताया कि 'ओटीटी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके कई सारे रचनात्मक पहलू हैं. इसमें कई अलग-अलग तरह की कहानियां हैं. साल 2020 से मैं जिस तरह के स्क्रिप्ट्स देख रही हूं, वे काफी अलग किस्म के हैं. हर कोई कुछ नया करने के लिए तैयार है.'

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Amala Paul

Amala Paul( Photo Credit : फोटो- @amalapaul Instagram)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के नाम से मशहूर अमला पॉल (Amala Paul) अपनी आगामी वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. अमला पॉल जल्द ही तेलुगू वेब सीरीज ‘कुडी येदमैथे’ (Kudi Yedamaithe) में नजर आने वाली हैं. आगामी तेलुगू वेब सीरीज ‘कुडी येदमैथे’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री अमला पॉल का मानना है कि ओटीटी कल्चर में विकास होने की सबसे अच्छी बात यह है कि अब हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. तमिल और मलयालम फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर चुकीं अभिनेत्री डिजिटल प्लेटफॉर्म में तेजी से हो रहे विकास को लेकर बेहद रोमांचित हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- रविकिशन घर से 500 रुपये लेकर पहुंचे थे मुंबई, राजनीति में ऐसे आए

अमला ने बताया कि 'ओटीटी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके कई सारे रचनात्मक पहलू हैं. इसमें कई अलग-अलग तरह की कहानियां हैं. साल 2020 से मैं जिस तरह के स्क्रिप्ट्स देख रही हूं, वे काफी अलग किस्म के हैं. हर कोई कुछ नया करने के लिए तैयार है.'

वे आगे कहती हैं कि 'इसकी एक और खूबी यह है कि अगर आपकी मानसिकता सही है, तो आप अपने लिए यहां कुछ कर सकते हैं. यहां हर किसी के लिए एक मौका है. मुझे थिएटर में जाकर पॉपकॉर्न खाते और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए फिल्म देखने की बहुत याद आती है, इस अनुभव की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन फिलहाल मेरे ख्याल से वक्त के साथ बहना ही सही है.'

ये भी पढ़ें- सुरेखा सीकरी के निधन पर आयुष्मान खुराना ने जताया शोक, किया इमोशनल पोस्ट

अमला की सीरीज अहा वीडियो में स्ट्रिम होगी. उन्होंने कहा कि 'वक्त के साथ आगे बढ़ना मुझे पसंद है. बदलाव मेरे लिए काफी जरूरी है और खूबसूरती से इसमें ढल जाती हूं. दुनिया इसी तरह से आगे बढ़ती है. जब टीवी आया, तो रेडियो एक कदम पीछे हो लिया. मैं एक ऐसी पीढ़ी का हिस्सा बनकर खुश हूं, जिसमें मैंने वीसीआर, सीडी, डीवीडी, होम थिएटर, थिएटर और अब ओटीटी का आनंद लेने का मौका मिला है.'

HIGHLIGHTS

  • तेलुगू वेब सीरीज ‘कुडी येदमैथे’ में नजर आएंगी अमला पॉल
  • ओटीटी के कई सारे रचनात्मक पहलू हैं- अमला पॉल
Amala Paul Amala Paul Kudi Yedamaithe OTT अमला पॉल वेब सीरीज Kudi Yedamaithe Web Series अमला पॉल कुडी येदमैथे कुडी येदमैथे वेब सीरीज South film industry Deepika Padukone Amala Paul Web Series Deepika Padukone Lookalike Amala Paul Amala Paul OTT
      
Advertisment