Advertisment

Alia Bhatt Video : कोरिया से लौटीं आलिया भट्ट, कैजुअल लुक ने खींचा फैंस का ध्यान

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में कोरिया में गुच्ची क्रूज शो (Gucci Cruise Show 2023) में भाग लेने के लिए सियोल गई थी. यह शो सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में आयोजित किया गया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
87989798

Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में कोरिया में गुच्ची क्रूज शो (Gucci Cruise Show 2023) में भाग लेने के लिए सियोल गई थी. यह शो सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में आयोजित किया गया था, जिसमें आलिया भट्ट, हैरी स्टाइल्स, डकोटा जॉनसन, शिन मिन-आह और आईयू जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने फैशन सेंस से हर बार की तरह इस बार भी सबका ध्यान खींच लिया. वहीं एक्ट्रेस अब इंडिया वापस आ गईं हैं. दरअसल, उन्हें मुबंई के एयरपोर्ट स्पॉट किया गया, जहां पर उनका लुक देखने लायक था. एक्ट्रेस कैजुअल लुक में भी बेहद शानदार लग रही थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें : Khatron ke Khiladi 13: घर चलाने के लिए बेचती थीं सिलेंडर, जानें अर्चना गौतम से जुड़ी ये खास बातें

सिंपल लुक 

सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है आलिया ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक पैंट वियर की. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हैंडबैग से एक्सेसराइज किया और बिना मेकअप के नजर आईं. सिंपल लुक में एक्ट्रेस बहुत क्लासी लग रही थीं.  मेट गाला 2023 में अपनी शुरुआत करने के बाद, यह उनका (Gucci Cruise Show 2023) दूसरा इंटरनेशनल शो था, जहां आलिया ने अपने ऑल-ब्लैक लुक में सबको चौंका दिया. 

 आलिया वर्क फ्रंट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट (Alia Bhatt)के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. अभिनेत्री, जिन्हें आखिरी बार 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था, वो जल्द ही करण जौहर की 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ देखी जाएंगी. आलिया जासूसी थ्रिलर हार्ट ऑफ स्टोन के साथ हॉलीवुड में भी शुरुआत करेंगी, जिसमें गैल गैडोट और जेमी डोर्नन मुख्य भूमिका में होंगे. इसके अलावा, उनके पास ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जी ले जरा' भी हैं.

यह भी पढ़ें : Shivangi Joshi Birthday :इस साउथ एक्टर को करती हैं बेहद पसंद, कैसा मिला था नायरा का किरदार, जानें

news-nation Recent Bollywood News Current Bollywood News Gucci Cruise Show 2023 Alia Bhatt Alia Bhatt casual look Alia Bhatt video
Advertisment
Advertisment
Advertisment