Shivangi Joshi Birthday:इस साउथ एक्टर को करती हैं बेहद पसंद, कैसा मिला था नायरा का किरदार, जानें

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से एक हैं. वह वर्तमान में स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा गोयनका की भूमिका निभा रही हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी ( Photo Credit : social media)

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से एक हैं. वह वर्तमान में स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा गोयनका की भूमिका निभा रही हैं. मोहसिन खान के साथ उनकी केमिस्ट्री, जो उसी शो में कार्तिक की भूमिका निभाते हैं, को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Birthday) आज अपना 25 वां जन्मदिन मनाएंगी. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली से' की थी.

Advertisment

उसके बाद, वह 'बेइंतेहा,'  'लव बाय चांस,' 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शो में नजर आई थीं. अपने अब तक के एक्टिंग करियर में, वह कई तारीफ और अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं. शिवांगी जोशी ने अपने बचपन का एक बड़ा हिस्सा ऋषिकेश में बिताया है.

2016 में बदला करियर

मई 2016 में, उन्होंने स्टार प्लस के पहले से ही पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और नैतिक की बेटी नायरा की भूमिका के लिए साइन किया और तब से उन्हें अपार लोकप्रियता और पॉपुलैरिटी मिली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)

प्रभास की फैन हैं शिवांगी

शिवांगी और उनके को स्टार मोहसिन को बेस्ट एक्ट्रेस और एक्टर के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2019 मिला. एक्ट्रेस एक फिटनेस फ्रीक भी है और अपने फैंस को फिटनेस गोल देते हुए अपनी वर्कआउट पिक्स सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. शिवांगी प्रभास की बहुत बड़ी फैन हैं और 2019 में, उन्होंने दक्षिण के सुपरस्टार के साथ एक शानदार पल बिताया और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं थीं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)

कैसा मिला नायरा का किरदार

शिवांगी जोशी बचपन से ही खूबसूरत दिखती थीं. वहीं वो वक्त के साथ -साथ और ज्यादा खूबसूरत हो गईं. बालिका वधु में भी उनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था.एक बार एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो नायरा का ऑडिशन देने गईं थीं, उनके साथ तीन और लड़कियां थीं , जिन्होंने ऑडिशन दिया उन तीनों में से शिवांगी को पसंद किया गया और इस तरह उनकी नायरा की जर्नी शुरू हुई

Source : News Nation Bureau

shivangi joshi birthday shivangi joshi news shivangi joshi birthday celebration 2019 shivangi joshi instagram Latest Hindi news shivangi joshi birthday party Shivangi Joshi Bollywood News
      
Advertisment