Khatron ke Khiladi 13: घर चलाने के लिए बेचती थीं सिलेंडर, जानें अर्चना गौतम से जुड़ी ये खास बातें

अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने अपने बिग बॉस 16 के सफर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक्ट्रेस शो के टॉप प्रतियोगियों में से एक बनकर निकली हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
अर्चना गौतम

अर्चना गौतम( Photo Credit : social media)

अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने अपने बिग बॉस 16 के सफर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक्ट्रेस शो के टॉप प्रतियोगियों में से एक बनकर निकली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron ke Khiladi) में पार्ट लिया है. आज वो एक नामी चेहरा है, लेकिन कई फैंस बचपन में बिताए उनके संघर्षी जीवन के बारे में नहीं जानते हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े ऐसे किस्सों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

Advertisment

अर्चना (Archana Gautam)  एक हंबल फैमिली बैकग्राउंड से है. उनके पिता एक किसान थे और उसकी मां एक गृहिणी थी. संघर्षों से भरा बचपन होने के बावजूद ने अर्चना ने अपनी शिक्षा पूरी की. सांता स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने I.I.M.T इंजीनियरिंग कॉलेज से पत्रकारिता और जनसंचार में जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की. अर्चना का जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मेरठ में हुआ था और उनका परिवार आर्थिक रूप से ठीक नहीं था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए बाइक या साइकिल पर ₹10-20 के बदले खाली सिलेंडर पहुंचाती थीं.

ये भी पढ़ें-Dilip Joshi Weight Loss: तारक मेहता के 'जेठालाल' ने एक महीने में घटाया था 16 किलो वजन

इस वजह से लिया रियलिटी शो में पार्ट

अर्चना(Archana Gautam  ने एक टेलीकॉलर के रूप में काम किया हर महीने 6,000 रुपए कमाती थी. हालांकि, उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी, जिसके कारण अंततः कंपनी ने उन्हें निकाल दिया . इसके बाद वह अन्य नौकरियों में चली गई, लेकिन वो कंपनी भी बंद हो गई. इसने उन्हें पहली बार रवि किशन के रियलिटी शो में पार्ट लेने के लिए प्रेरित किया. 

मॉडलिंग और फिल्मों में किस्मत आजमाने के बाद अर्चना ने राजनीति में कदम रखा. नवंबर 2021 में, उन्होंने विधान सभा चुनाव में हस्तिनापुर, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ा. हालांकि, वह विपक्ष से हार गईं. वह अक्सर उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठकों में पार्ट लेती देखी जाती हैं. हालांकि उन्होंने राजनीति से ब्रेक ले लिया है. 

Source : News Nation Bureau

archana gautam songs Archana Gautam photos archana gautam news kahtron ke khiladi Archana Gautam profile archana gautam lifestyle Latest Hindi news Actress archana gautam archana gautam
      
Advertisment