logo-image
लोकसभा चुनाव

तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिले आमिर और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे अक्षय, जानें पूरी कहानी

सबा नकवी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए आमिर खान का बचाव किया और कहा कि अगर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तुर्की या कहीं दूसरी जगह शूट कर रहे होते तो उनके साथ ऐसा नहीं होता

Updated on: 18 Aug 2020, 02:03 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने तुर्की (Turkey) की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन (Emine Erdogan) से मुलाकात क्या की सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. सुपरस्टार आमिर खान इस समय तुर्की में फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग कर रहे हैं. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार सबा नकवी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए आमिर खान का बचाव किया और कहा कि अगर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तुर्की या कहीं दूसरी जगह शूट कर रहे होते तो उनके साथ ऐसा नहीं होता. इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर अक्षय कुमार ट्रेंड करने लगे वहीं सबा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

यह भी पढ़ें: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वास्तव में हैं मिस्टर कॉन्ट्रोवर्शियल?, जानें 5 बड़े विवाद

सबा नकवी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शर्त लगा लीजिये, अगर अक्षय कुमार तुर्की या कहीं दूसरी जगह शूट कर रहे होते और वहां के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करते तो इस तरह की बहस ही नहीं होती.' इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बचाव मत करिये, अक्षय कुमार तुर्कों से मुलाकात भी नहीं करते.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार सच्चे देशभक्त हैं, आमिर की तरह एंटी नेशनल नहीं.'

यह भी पढ़ें: जब सुशांत ने माधुरी के गाने पर किया था डांस, देखें Video

बता दें कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग के लिए तुर्की (Turkey) में हैं फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग यहां होनी है. फिल्म को पहले 2020 की क्रिसमस रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, अब इस फिल्म को अगले साल यानि कि 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा. आमिर खान का क्रिसमस से पुराना नाता है. क्रिसमस के दौरान रिलीज हुईं उनकी सभी फिल्में बेहद सफल रही हैं, जिनमें '3 इडियट्स', 'पीके', 'धूम 3', 'दंगल' के नाम शामिल हैं. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स के 'फॉरेस्ट गम्प' पर आधारित है और जिसके कुछ हिस्सों की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही चंडीगढ़ और कोलकाता में हो चुकी है.