Akanksha Dubey Suicide:शोक में डूबे आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड समर सिंह, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

भोजपुरी एक्ट्रेस मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide) के यूं अचानक सुसाइड कर लेने से आज पूरा भोजपुरी फिल्म जगत शोक मना रहा है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide) के यूं अचानक सुसाइड कर लेने से आज पूरा भोजपुरी फिल्म जगत शोक मना रहा है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
art3

Akanksha Dubey Suicide( Photo Credit : Social Media)

भोजपुरी एक्ट्रेस मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide) के यूं अचानक सुसाइड कर लेने से आज पूरा भोजपुरी फिल्म जगत शोक मना रहा है. महज 25 साल की एक्ट्रेस के इस बड़े कदम ने सभी को सदमे में डाल दिया है. आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के निधन पर कई भोजपुरी सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है. उन्ही में से एक हैं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड समर सिंह (Akanksha Dubey Boyfriend). भोजपुरी अभिनेता समर सिंह ने भी आकांक्षा दुबे की सुसाइड की खबर पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisment

दरअसल, समर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट देखकर इस बात का साफ पता लगाया जा सकता है कि, अभिनेता आकांक्षा दुबे के जाने से कितने गम मे हैं. समर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नि:शब्द. RIP #आकांक्षा दुबे." इसके साथ एक्टर ने रोने वाले इमोजी भी शेयर किए. 

आपको बता दें कि, इससे पहले आकांक्षा दुबे ने वैलेंटाइंस डे वाले दिन समर सिंह के साथ अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयर की थी और अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों भोजपुरी सितारों की साथ में तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें - Akanksha Dubey Suicide: शोक में डूबा पूरा भोजपुरी फिल्म जगत, किया दिवंगत एक्ट्रेस को याद

यह भी पढ़ें - Akanksha Dubey Suicide: कौन है आकांक्षा का बॉयफ्रेंड समर सिंह? क्या उसे पता है मौत का सच

इस बीच दिंवगत एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी सिनेमा को बहुत सारी हिट फिल्म में दी हैं. उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' (Meri Jung Mera Faisla) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'कसम पैदा करने की 2' (Kasam Paida Karne Vale ki) , 'मेरी जंग मेरा फैसला' (Meri Jung Mera Faisla) , 'फाइटर किंग' (Fighter King) और 'मुझसे शादी करोगी' (भोजपुरी) जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

Akanksha Dubey news Akanksha Dubey Entertainment News news-nation Akanksha Dubey death Akanksha Dubey suicide case varanasi news nation tv bollywood
Advertisment