/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/26/akanksha-dubey-57.jpg)
आकांक्षा दुबे और समर सिंह( Photo Credit : सोशल मीडिया)
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लिया है. आकांक्षा ने वाराणसी में अपने होटल के कमरे में अचानक अपनी जान दे दी और अब उनके परिवारवाले और करीबी सदमे में हैं. आकांक्षा शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची थीं लेकिन वहां उन्होंने जो कद उठाया वह सबको हैरान कर गया. प्रोफेशनल लाइफ की जितनी झलक सोशल मीडिया अकाउंट से मिल रही है उससे तो लग रहा है कि सब ठीक चल रहा है. 26 मार्च को उनका पवन सिंह के साथ एक गाना भी रिलीज होने जा रहा था. अब गाना तो रिलीज हो ही जाएगा लेकिन आकांक्षा कभी इस दुनिया में लौट नहीं पाएंगी.
पर्सनल लाइफ भी दिख रही है दुरुस्त
आकांक्षा दुबे ने इसी साल वैलेंटाइन डे के मौके पर भोजपुरी एक्टर समर सिंह के साथ अपने रिश्ते को ऑफीशियली अनाउंस किया था. आकांक्षा ने समर के साथ दो तस्वीरें शेयर की थीं. इनके अफेयर की खबरें तो लंबे समय से थीं लेकिन आकांक्षा की इस पोस्ट ने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी.
कौन हैं समर सिंह?
समर भी आकांक्षा की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार हैं. वे कई भोजपुरी एल्बम और फिल्मों में काम कर चुके हैं. आकांक्षा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. आकांक्षा के इस तरह सुसाइड के बाद तो हो सकता है कि पुलिस समर से भी पूछताछ करे. क्योंकि अभी तक उनकी मौत को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में उनके करीबी माने जाने वाले समर से तो पूछताछ होनी ही है. शायद तब कुछ पता चले कि आखिरी समय में आकांक्षा किस सोच में थीं.
आखिरी पोस्ट में कर रही थीं डांस
आकांक्षा 25 मार्च को पूरा दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. पहले उन्होंने पवन सिंह और अपने गाने का पोस्टर शेयर किया और इसके बाद अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह बेली डांस मूव्स करती दिख रही थीं. इस तरह की पोस्ट देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आखिर ऐसी क्या बात हुई जो उन्होंने अचानक ऐसा कदम उठाया.