Ajay Devgn (Photo Credit: फोटो- @ajaydevgn Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का दर्शकों को अभी से इंतजार है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 2 अप्रैल को अपने 52वें जन्मदिन को सेलीब्रेट किया है. इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो गईं जिसको लेकर अब अजय देवगन (Ajay Devgn) काफी ट्रोल हो रहे हैं. अजय को उनके फैन्स सहित तमाम सेलीब्रिटीज ने बर्थडे विश किया था. बर्थडे सेलीब्रेशन में अजय से एक ऐसी चूक हो गई जिसकी वजह से वो अब ट्रोल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेजर' में सई मांजरेकर का फर्स्ट लुक जारी, फैन्स को भाया क्यूट अंदाज
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वो अपने फैन्स से छुआते हुए दिख रहे हैं. अजय ने 2 अप्रैल को मुंबई में अपना जन्मदिन मनाया था. जहां एक्टर के फैंस भी उनसे मिलने घर पहुंचे थे. जहां एक्टर के जन्मदिन पार्टी की कुछ खास तस्वीरें भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अजय की इसी गलती को लेकर अब लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अजय देवगन बॉलीवुड के उन चहेते स्टार्स में से हैं, जिन्हें ऑडियंस पर्दे पर खूब पसंद करती है. जिस वजह से कल उनके घर के बाहर खूब भीड़ जमी थी. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुईं फैंस ने अजय के साथ उन्हें भी ट्रोल किया है. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि 'कैसे लोग बॉलीवुड सितारों को भगवन मान लेते हैं.' तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि 'कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं?'
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस' फेम जसलीन मथारू का जन्मदिन आज, अनूप जलोटा के साथ जुड़ चुका है नाम
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा कि इन हस्तियों की पूजा नहीं की जानी चाहिए. उसने लिखा कि 'भारतीयों को एक देवता की तरह इन हस्तियों की पूजा बंद करने की आवश्यकता है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उन्हें पैर क्यों छूने पड़ते हैं? क्या वह भगवान है? ये कितना पागल है!!.' फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अजय देवगन को सोशल मीडिया पर विश किया है. जिसमें अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे शामिल हैं.
View this post on Instagram
अजय देवगन के कामकाज की बात करें तो इन दिनों वे काफी बिजी चल रहे हैं. वे जल्द ही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'मैदान' और 'आरआरआर' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसर उनकी अभिषक बच्चन स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' भी रिलीज के लिए तैयार है.