logo-image

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, अमिताभ-अभिषेक बच्‍चन को लेकर आई ये खबर

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या को नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट कर फैंस के साथ शेयर की है

Updated on: 27 Jul 2020, 04:59 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या को नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट कर फैंस के साथ शेयर की है.

इसके साथ ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने यह भी बताया कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभी हॉस्पिटल में ही मेडिकल स्टाफ की देख-रेख में रहेंगे. अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐश्वर्या और अराध्या दोनों का ही कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया है और वह हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज हो चुके हैं.'

यह भी पढ़ें: Sushant Suicide case: मुंबई पुलिस ने की महेश भट्ट से पूछताछ, तस्वीरें हुईं Viral

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ दिन बाद ऐश्वर्या और आराध्या अस्पताल में भर्ती हुए थे. दोनों को Asymptomatic बताया जा रहा था जिसके बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया लेकिन बाद में दोनों मां-बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया था.

यह भी पढ़ें: KGF 2 Sanjay Dutt Look: 'केजीएफ 2' में संजय दत्त बनेंगे खलनायक, इस खास दिन पर रिलीज होगा लुक

वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को हल्का बुखार था और अमिताभ बच्चन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद दोनों को नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी अमिताभ ने सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर की थी. जिसके बाद से अमिताभ की सेहत की बेहतरी के लिए उनके फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं. बीते दिनों बिग बी को लेकर एक अफवाह फैली थी कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. इसके बाद जब ये खबर अमिताभ तक पहुंची तो उन्होंने फौरन एक ट्वीट किया और लिखा कि 'ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है!'