केजीएफ चैप्टर 2 से जल्द रिलीज होगा संजय दत्त का लुक( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)
साउथ के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ (KGF 2) के दूसरे पार्ट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. 'केजीएफ 2' (KGF 2) के डायरेक्टर प्रशांत नील ने ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि 29 जुलाई को संजय दत्त (Sanjay Dutt) का कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 'केजीएफ 2' (KGF 2) की टीम ने 29 जुलाई का दिन इसलिए चुना है क्योंकि संजय दत्त का 29 जुलाई को जन्म दिन होता है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: बेटियों के सहारे खेतों की जुताई कर रहा था किसान, सोनू सूद ने किया दिल जीतने वाला काम
ANNOUNCEMENT... Unmasking #Adheera on 29 July 2020 at 10 am... #KGFChapter2... Stars #Yash, #SanjayDutt, #SrinidhiShetty and #RaveenaTandon... Directed by Prashanth Neel. #KGF2pic.twitter.com/8Risz431pS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2020
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अधीरा 29 जुलाई को सुबह 10 बजे आ रहा है...' वहीं बीते साल संजय दत्त (Sanjay Dutt) के जन्मदिन के मौके पर ही इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) का अधीरा लुक काफी रौबदार नजर आ रहा था. इस पोस्टर में अधीरा ने अपने चेहरे को छुपा कर रखा है.
यह भी पढ़ें: मुंबई वाले घर में परेशान हो गई हैं रतन राजपूत, देखें Video
BIG ANNOUNCEMENT... Sanjay Dutt as #Adheera in #KGFChapter2... #SanjayDuttAsAdheerapic.twitter.com/VJ1lKifmla
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
'केजीएफ 2' (KGF 2) में यश के साथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड रोल में दिखायी देंगी. खबरों की मानें तो इस फिल्म से संजय दत्त (Sanjay Dutt) के करियर को एक नई उड़ान मिल सकती है. गौरतलब है कि इस फिल्म के पहले पार्ट में यश अहम किरदार में नजर आए थे. केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गई थी वहीं कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गई थी. फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था.
Source : News Nation Bureau