अमिताभ के बाद रेखा के घर तक पहुंचा कोरोना, गार्ड के पॉजिटिव मिलने पर बंगला सील

सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) के सुरक्षा गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद मुंबई में उनके बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rekha Corona Positive

सुरक्षा गार्ड के पॉजिटिव मिलने पर रेखा का बंगला सील.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) के सुरक्षा गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद मुंबई में उनके बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है. गौरतलब है कि करण जौहर, जान्हवी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के बाद रेखा के सुरक्षा गार्ड का COVID -19 टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद मुंबई में रेखा के बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है. इस बीच मुंबई में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन को कोरोना के काफी हल्के लक्षण, नानावटी अस्पताल का बयान

रेखा का बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित बंगला बृहन्मुंबई नगर निगम ने सील कर दिया है, क्योंकि वहां तैनात एक सिक्युरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सी स्प्रिंग्स नामक इस बंगले को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है और बीएमसी ने मुहल्ले को पूरी तरह सैनिटाइज किया है. बंगले पर आम तौर पर दो सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः अमिताभ और अभिषेक बच्चन को हुआ कोरोना तो जया बच्चन-ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रेखा के स्टाफ के संक्रमिक सदस्य का मौजूदा समय में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक केंद्र में इलाज चल रहा है. रेखा से पहले आमिर खान, करन जौहर, और बोनी व जाह्न्वी कपूर के स्टाफ सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इस मामले में रेखा या उनके कार्यालय की तरफ से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है.

Rekha covid-19 Bungalow Sealed Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan corona-virus
      
Advertisment