अक्षय कुमार के साथ थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' में पहली बार काम करेगी ये एक्ट्रेस

फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 1980 के दशक पर आधारित है. इसमें भारत के एक भूले बिसरे नायकों के बारे में बताया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vaanikapoor

फिल्म बेलबॉटम( Photo Credit : फोटो- Instagarm)

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) में सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगी. अक्षय के साथ वाणी की यह पहली फिल्म होगी. इस बारे में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने कहा, 'मैं अक्षय सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर रोमांचित हूं. मैं पूरी टीम के साथ भी काम करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसने पहले ही हमारी फिल्म के इस शुरुआती चरण में मुझे घर पर होने जैसा महसूस कराया है. उम्मीद है कि यह उत्साह स्क्रीन पर खूबसूरती से नजर आएगा.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: कश्मीरी नागरिक की मौत पर संबित पात्रा ने किया ऐसा ट्वीट, भड़की दीया मिर्जा, बोलीं- संवेदना बची हुई है?

फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 1980 के दशक पर आधारित है. इसमें भारत के एक भूले बिसरे नायकों के बारे में बताया गया है. रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर काम साल के अंत तक शुरू होगा. इसकी कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है.

यह भी पढ़ें: आमिर खान के स्टाफ के लोगों को हुआ था कोरोना, अब आई एक्टर की मम्मी की रिपोर्ट

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का टीम में स्वागत करते हुए, निर्देशक रंजीत ने कहा, 'फिल्म में वाणी का किरदार बेहद पेचीदा है. उसकी कुछ खासियत है और हम सभी उसे बोर्ड में लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं!'कास्टिंग के बारे में बात करते हुए निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग नई जोड़ी थी, जो हमने बनाया. अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्सयूस कर रहे जैकी ने कहा, 'वाणी एक बुद्धिमान और एक प्रभावी अभिनेत्री हैं और मुझे उनका अब तक का काम काफी पसंद आया है.' फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.

Source : IANS

Vaani Kapoor akshay-kumar Bell Bottom
      
Advertisment