'गुलाबो सिताबो' के बाद अब उर्वशी रौतेला स्टारर 'वर्जिन भानुप्रिया' भी होगी ओटीटी पर रिलीज
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभिनीत 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला भी हैं
फिल्म वर्जिन भानुप्रिया( Photo Credit : फोटो- @urvashirautela Instagram)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo), विद्दा बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अभिनीत 'घूमकेतु' (Ghoomketu) के बाद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभिनीत 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
Advertisment
फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल ने कहा, 'हम इसे सीधे ओटीटी पर जारी करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए ओटीटी से ही राजस्व मिल रहा है, जब थिएटर खोलने के मामले में इतनी अनिश्चितता होती है, तो यह एक अच्छा विकल्प लगता है.'
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभिनीत 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला भी हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) द्वारा निभाई गई भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की है, जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है. वह सोचती है कि यह आज की दुनिया में सबसे आसान काम होना चाहिए. हालांकि, उसके सारे प्रयास व्यर्थ चले जाते हैं और एक भविष्य बताने वाले की भविष्यवाणी के अनुसार यह एक असंभव काम है, जो उसके जीवन में कभी नहीं होगा. उसके बाद क्या होता है, वही फिल्म में बताया गया है. अजय लोहान के निर्देशन में बनी फिल्म को हनवंत खत्री और ललित कीरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.