देश में हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपनी बेबाक बयानी के लिए भी काफी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) के एक ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में ट्विटर पर प्रवासी श्रमिकों के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें स्वरा ने लिखा था, 'अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!'
Advertisment
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने इस ट्वीट में एक लिंक भी दी थी. बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने स्वरा के इस ट्वीट पर तीखा रिएक्शन देते हुए लिखा, 'आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं. देर आए दुरुस्त आए!'
अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है & ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSense 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/1Vl1q28b7G
अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! https://t.co/twAbF2ZowT
प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) के इस ट्वीट का स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) करारा रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं!' इस ट्वीट के साथ स्वरा ने CommonSense हैशटैग भी लगाया. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस ट्वीट पर अब लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर काफी परेशान हो रहे हैं. सरकार ने अब इन लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए कई ट्रेनों की व्यवस्था की है. वहीं देश में फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus)की बात करें तो भारत में अब तक इससे 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं हजारों लोग इस वायरस से अपनी जान भी गवां चुके हैं.