रकुल प्रीत सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव (Photo Credit: फोटो- @rakulpreet Instagarm)
नई दिल्ली:
फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रकुल प्रीत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं कोविड-19 से निगेटिव आई हूं. मैं बिलकुल अच्छा महसूस कर रही हूं. आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद. सकारात्मकता और अच्छी सेहत के साथ 2021 की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकती. आप भी जिम्मेदार बनें, मास्क पहनें और सभी जरूरी उपाय अपनाएं.'
यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का पोस्टर हुआ रिलीज
Thankyou for all the love ❤️ pic.twitter.com/XwhHtMubKf
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 29, 2020
दिसंबर 22 को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थी. उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस से शेयर की थी. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा, 'मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हूं. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और अब आराम करूंगी, ताकि शूट पर वापस लौट सकूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि अपनी जांच करवाएं. धन्यवाद और कृपया सुरक्षित रहें.'
यह भी पढ़ें: 'क्रिस 4' में विलेन बनना चाहते हैं लव सिन्हा, शेयर किया ये पोस्ट
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हाल ही में अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं. मालदीव से रकुल प्रीत ने बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो काफी वायरल हुई थीं. रकुल प्रीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द हो वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ फिल्म 'मेडे' (MayDay) में नजर आएंगी. फिल्म में रकुल प्रीत पायलट का किरदार निभाती दिखाई देंगी.