'क्रिस 4' में विलेन बनना चाहते हैं लव सिन्हा, शेयर किया ये पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) ने भी नए साल के लिए एक पोस्ट शेयर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
luv sinha

क्रिस 4 में विलेन बनना चाहते हैं लव सिन्हा( Photo Credit : फोटो- @luvsinha Instagram)

साल 2020 दुनियाभर के लिए मनहूस साबित हुआ है. ये साल आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतियों भरा रहा है. सभी को नए साल 2021 का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया से दूरी बना रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स फैंस के साथ अपने न्यू ईयर के प्लान को शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) ने भी नए साल के लिए एक पोस्ट शेयर की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: रजनीकांत को लेकर सस्पेंस खत्म, राजनीति में नहीं करेंगे एंट्री

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luv S Sinha (@luvsinha)

लव सिन्हा (Luv Sinha) ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने इसे पहले भी लिखा है, लेकिन मेरी ड्रीम भूमिका सुपरविलेन या एंटी हीरो की भूमिका निभाने की है. मैं इसे क्रिश 4 में निगेटिव लीड निभाना पसंद करूंगा या विश्वनाथ की रीमेक में भूमिका निभाना पसंद करूंगा. मेरा 2021 लक्ष्य.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special: जब रामानंद सागर की 'रामायण' के लिए देशभर में लग जाता था 'लॉकडाउन'

लव अपने इस पोस्ट में बता रहे हैं कि वह फिल्म क्रिस 4 में बतौर विलेन काम करना चाहते हैं. बता दें कि एक्टर और राजनेता लव सिन्हा (Luv Sinha) बिहार चुनाव में राजनीति में अपने हालिया असफल प्रयास के बाद बॉलीवुड वापसी करना चाह रहे हैं. लव सिन्हा (Luv Sinha) का कहना है कि वह पर्दे पर एक सुपरविलेन का किरदार निभाना चाहते हैं. लव ने राज कंवर की 2010 की रिलीज फिल्म 'सदियां' के साथ बॉलीवुड में हीरो के रूप में अपनी शुरूआत की, जो रेखा, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर की मौजूदगी के बावजूद फ्लॉप हो गई थी. 

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Luv Sinha luv sinha movies krrish 4
      
Advertisment