/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/16/priyaprakashvarrier-26.jpg)
प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @priya.prakash.varrierx Instagram)
सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) तो आपको याद ही होंगी. जी हां, वही प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) जिन्होंने अपने नैनो के तीर से लोगों को घायल किया था. 'विंक सीन' (आंख मारने वाले दृश्य) के बाद प्रिया रातोंरात मीडिया सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अब अपने टिकटॉक वीडियोज से धमाल मचा रही हैं. कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान प्रिया प्रकाश टिकटॉक (Priya Prakash Varrier TikTok) पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सायरन बीट (Siren Beat) पर डांस करती नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश के डांस करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही साथ फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की बेटी ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, देखकर आहें भरते रह जाएंगे आप
@priya.p.varrier Dance is not my forte.Yet decided to give it a try at the least 😋
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. प्रिया प्रकाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' डांस मेरे बस की बात नहीं है. लेकिन मैंने सोचा क्यों न एक बार कोशिश की जाए. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: जेनेलिया के पैर दबाते नजर आए रितेश देशमुख, बताया- हैपी मैरिड लाइफ का सीक्रेट
@priya.p.varrier Rowdy baby😎
बता दें कि गूगल की सर्च लिस्ट में साल 2018 में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को जगह मिली थी. प्रिया सबसे ज्यादा सर्च के साथ पहले नंबर पर थीं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने कई बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया था. 'उरु अदार लव' फिल्म के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने अपने नयनों से ऐसा इशारा किया कि रातों रात वो करोड़ों लोगों की नींद उड़ा दी थी. विदेशों में भी प्रिया प्रकाश की अदाओं के चर्चे थे. यहां तक उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' तक घोषित कर दिया था.
Source :