सुशांत! मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया, कृति सैनन ने तोड़ी खामोशी
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर खामोश रहीं कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है
कृति सैनन ने सुशांत सिह राजपूत के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @kritisanon Instagarm)
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से हर कोई दुखी होकर सोशल मीडिया पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है यहां तक की बॉलीवुड से जुड़ी कुछ हस्तियां तो नेपोटिज्म की बात को भी आगे ला रही हैं. सुशांत सिंह की मौत से सभी दुखी है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बात पर भी सवाल उठा रहे थे कि आखिर सुशांत की मौत पर उनके पुराने रिश्ते खामोश क्यों हैं. जी हां, वही पुराने रिश्ते जिनके साथ कभी सुशांत ने हसीन पल गुजारे थे. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर खामोश रहीं कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक समय में रिलेशन में रहीं कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सुश.. मैं जानती थी कि तुम्हारा सबसे तेज दिमाग ही तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बुरा दुश्मन है, लेकिन यह जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा भी पल आया जब तुम्हे जीने से बेहतर मरना ज्यादा आसान लगा. काश उस पल से बाहर निकालने के लिए तुम्हारे पास तुम्हारे अपने होते, काश तुमने उन्हें खुद से दूर न किया होता जो तुमसे बहुत प्यार करते थे..काश मैं उस चीज को ठीक कर पाती जिससे तुम अंदर ही अंदर घुटने पर मजबूर हुए..'.
कृति सैनन (Kriti Sanon) ने आगे लिखा, 'लेकिन मैं नहीं कर पाई..काश ऐसी ही कितनी सारी चीजें मैं कर पाती. मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ ही चला गया है और एक हिस्सा तुम्हें हमेशा जिंदा रखेगा. हमेशा तुम्हारी खुशियों के लिए दुआएं मांगी है और हमेशा मांगूंगी.'
कृति सैनन (Kriti Sanon) कृति और सुशांत ने दिनेश विजन की फिल्म ‘राब्ता’ में साथ काम किया था. ये एक पुनर्जन्म वाली फिल्म थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म के गाने हिट रहे. इस फिल्म के दौरान दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. खबरों की मानें तो दोनों रिलेशनशिप में थे और बाद में अलग हो गए.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप्स के कारण भी चर्चा में खूब रहे. सबसे पहले उनका नाम अंकिता लोखंडे से जुड़ा था. टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले सुशांत और अंकिता के बीच करीब 6 साल का रिलेशनशिप रहा. दोनों कुछ समय के लिए लिव-इन में भी रहे. फिर एक समय ऐसा आया कि टीवी जगत की ये फेमस 'मानव' और 'अर्चना' की जोड़ी अलग हो गई. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.