logo-image

कोरोना वायरस महामारी से अनुष्का शर्मा को मिली है ये सीख

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कहा कि मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिससे हम कभी-कभी अनजान होते हैं, और हमें लगता है कि हमारा जीवन स्वायत्त है, लेकिन यह वास्तव में नहीं है

Updated on: 08 Jul 2020, 03:41 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस व निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का कहना है कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें सिखाया है कि सभी एक-दूसरे पर सह-निर्भर हैं, भले ही यह स्पष्ट रूप से नजर न आता हो. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने मीडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि इस महामारी ने मुझे यह बात अच्छे से सिखाई है कि हम सभी एक-दूसरे पर सह-निर्भर हैं, भले ही हम इसे बहुत ही स्पष्ट रूप से न देख पाते हो. एक कनेक्शन, जिससे हम सब जुड़े हैं, चाहे वो एक किसान से होकर एक कॉपोर्रेट (संगठन) में सबसे ऊपरी स्तर पर काम करने वाले व्यक्ति के साथ हो, हर कोई किसी न किसी तरह से जुड़ा हुआ है, और इनके काम एक व्यक्ति दूसरे के जीवन को प्रभावित करते हैं. यह एक बटरफ्लाई इफेक्ट की तरह है.'

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कहा हर कोई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें: पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड तो एक्ट्रेस ने Video शेयर कर कही ये बात

यह भी पढ़ें: हिना खान का नेपोटिज्म पर आया रिएक्शन, कहा- हर जगह मौजूद है और यह...

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिससे हम कभी-कभी अनजान होते हैं, और हमें लगता है कि हमारा जीवन स्वायत्त है, लेकिन यह वास्तव में नहीं है. हम सभी एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं और इस महामारी ने हमें एक-दूसरे की सराहना करना सिखाया है, और उस काम की सराहना करना है जो हर कोई करता है. मैं केवल फ्रंटलाइन श्रमिकों के बारे में बात नहीं कर रही हूं, उनका योगदान बेहद बहादुरी भरा रहा है और हम सभी इसके लिए बेहद आभारी हैं.'