अदा शर्मा ने इंग्लिश गाने पर किया क्लासिकल डांस, Video से लूटा फैंस का दिल
इस वीडियो में अदा शर्मा (Adah Sharma) इंग्लिश गाने पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. अदा की अदाओं से भरपूर इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं
अदा शर्मा ने इंग्लिश गाने पर किया क्लासिकल डांस( Photo Credit : फोटो- @adah_ki_adah Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूटती ही रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वालीं अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो लोगों को हैरानी में डाल रहा है. दरअसल, इस वीडियो में अदा शर्मा (Adah Sharma) इंग्लिश गाने पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. अदा की अदाओं से भरपूर इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर छाए हुए इस वीडियो में अदा शर्मा देसी अवतार में घर की छत पर क्लासिकल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. अदा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अदा शर्मा आपने अपने डांस से हमारा दिल जीत लिया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैम आप बहुत अच्छा डांस करती हैं.'
बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अदा अक्सर फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने डांस और फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं. अदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से की थी. इस फिल्म में अदा के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म के बाद अदा शर्मा कई फिल्मों में नजर आईं. आखिरी बार अदा विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'कमांडो' में नजर आई थीं.