शूटिंग के दौरान सलमान से कोई नहीं लेता 'पंगा', सामने आई ये वजह

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) रियल लाइफ में भले ही सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भी सलमान से डर लगता है

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) रियल लाइफ में भले ही सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भी सलमान से डर लगता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
salman khan

शूटिंग में सलमान को पीटने से डरते हैं एक्टर्स( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagram)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' को लेकर सुर्खियों में हैं. आयुष शर्मा रियल लाइफ में भले ही सलमान खान के बहनोई हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भी सलमान से डर लगता है. फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और दोनों की टक्कर का एक फाइटिंग सीन भी काफी पॉपुलर हो रहा है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि उनके लिए सलमान खान के साथ यह फाइटिंग आसान नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: आर्यन-अनन्या की सामने आई नई चैट, पूछा- तुम Weed लाई हो?

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि जब उन्हें सलमान खान को फिल्म में घूंसा मारना था तो वह काफी डरे हुए थे. आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने कहा, 'भाई बहुत ही नरम दिल हैं. रियल लाइफ में तो काफी स्वीट हैं लेकिन जब आप किसी फिल्म के सेट पर उन्हें देखते हो, तब आपको एहसास होता है कि आप सलमान खान के सामने खड़े हो और आपको उनको पंच मारना है. मुझे उस मौके पर मुझे घबराहट हो गई थी.' 

यह भी पढ़ें: ऑस्कर में नहीं जाएगी फिल्म 'सरदार उधम सिंह', सामने आई ये बड़ी वजह

आयुष शर्मा से जब पूछा गया कि सलमान खान के साथ फाइट सीन फिल्माते वक्त उन्हें कैसा लग रहा था. इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने अपने लोगों से यह भी कहा था कि गाड़ी को तैयार रखना, अगर पंच इधर उधर हो गया तो मैं सीधे गाड़ी में आकर बैठ जाऊंगा. इस तरह उनकी घबराहट को साफ समझा जा सकता है. बता दें कि पहली बार इस फिल्म के जरिए सलमान खान और आयुष शर्मा स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म का फैंस को भी इंतजार है. अब देखना होगा कि सलमान और आयुष का जादू फैंस पर चल पाता है या नहीं.

HIGHLIGHTS

  • फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' में नजर आएंगे सलमान और आयुष
  • फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
  • सलमान और आयुष फिल्म में एक्शन अवतार में दिखाई देंगे
Salman Khan Salman Khan film Ayush Sharma
Advertisment