/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/04/vijaydevarakonda-67.jpg)
विजय देवरकोंडा( Photo Credit : फोटो- @thedeverakonda Instagram)
तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने लॉकडाउन के बीच 17,000 से अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों तक आवश्यक सामान पहुंचाए हैं. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने इंस्टाग्राम पर अपने गैर-लाभकारी संगठन द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा पिछले एक महीने में किए गए कार्यो की 'फाइनल रिपोर्ट' साझा की. इस संगठन की नींव पिछले साल मार्च में रखी गई थी.
फाउंडेशन ने अब तक सफलतापूर्वक 17723 मध्यम वर्गीय परिवारों तक सहायता पहुंचाई है, जिसमें खाद्य वस्तुओं के साथ आवश्यक सामान भी शामिल रहे हैं. इस नेक कार्य में उन्होंने मिडिल क्लास फंड (एमसीएफ) की मदद से 17,121,103 रुपये खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें: इरफान खान से लेकर बासु चटर्जी तक, बॉलीवुड की इन 12 हस्तियों को लील गया लॉकडाउन
Final Report - #MiddleClassFund
A snapshot of the work we did over the last 36 days.
We thank our donors, the volunteers, our team, and everyone involved for making this one big mass middle class movement!
Thank you ❤️🤗#TDF#MCFpic.twitter.com/eKqTByv6zm
— The Deverakonda Foundation (@DeverakondaFdn) June 1, 2020
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने 'मिडिल क्लास फैमिली' के लिए एक पत्र भी साझा किया. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda)ने लिखा, 'आज से 30 साल बाद मैं 60 साल का हो जाउंगा और आप 30, 40, 50, 60, 70, 80, 90 के हो जाएंगे. यह कोरोना भी एक याद बन जाएगी, यह एक अजीब घटना होगी, जो डरावनी होगी, ये बंदी हमें एक-दूसरे से हाथ मिलाने से रोक रही है, गले लगाने से रोक रही है, जहां एक खांसी की आवाज एक विस्फोट की तरह लग रही है.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में इन स्नैक्स के सहारे खुद को फिट रख रही हैं सोहा अली खान, आप भी आजमाएं
View this post on Instagram#BetheRealMan challenged by @sivakoratala sir. I would like to extend it to Kunjikkaa @dqsalmaan
A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने आगे लिखा, 'यह एक ऐसी चीज की याद होगी जिसे हम एक साथ दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं, हमारे पास ऐसी कितनी यादें हैं? कुछ लोग इसके बारे में सोचकर हंसेंगे, कुछ इस बारे में सोचकर भावुक हो जाएंगे कि यह कितना कठिन था, दोनों ही करेंगे .' विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने आगे लिखा, 'और फिर, हम यह भी याद करेंगे कि कितने लोग थे, जो अजनबी थे, हमारी मदद करने के लिए एक साथ आए जैसे हम उनके अपने थे.'
Source : IANS