भरी महफिल में जब सुशांत ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किया था 'चिकनी चमेली' पर जोरदार डांस, देखें Video
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें अपने कॉलेज के दिनों में एक कंपीटिशन में जीत हासिल करने के बाद वह सुशांत के साथ 'चिकनी चमेली' गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे
सिद्धांत चतुर्वेदी और सुशांत सिंह राजपूत का डांस वीडियो वायरल( Photo Credit : फोटो- IANS)
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अपने कॉलेज के दिनों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिद्धांत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें अपने कॉलेज के दिनों में एक कंपीटिशन में जीत हासिल करने के बाद वह सुशांत के साथ 'चिकनी चमेली' गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. प्रतियोगिता में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के साथ सुशांत स्पेशल गेस्ट थे.
Advertisment
सिद्धांत ने एक रॉकेट ईमोजी के साथ लिखा, 'कॉलेज में था, बी.कॉम के साथ-साथ द युजुअल कॉम्बो - सीए कर रहा था. एक नेशनल टैलेंट हंट में पार्ट लिया. जीता मैं, नाचे हम दोनों. मेरा कॉन्फिडेंस उसके बाद उफ्फ..!'
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) आगे लिखते हैं, 'उस रात सोया नहीं मैं और मेरा पूरा परिवार. मेरा नाम गूंजा स्टेज पे, वो भी सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में. मम्मी पापा को लगा कि कुछ तो बात होगी मुझमें भी..सीए छोड़ो बेटा, हीरो बनते हैं! परमिशन मिल गई. मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत. आजकल भी नींद नहीं आती. ये वीडियो हजार बार देखा है. सोचा, शेयर करूं या नहीं? फिर सोचा, दोनों भाई खूब नाचे हैं शेयर करना तो बनता है गुरु!'
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के वर्कफ्रंट की बात करें को वो एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में नजर आएंगे. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इसके निर्माता हैं. इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) एक्ट्रेस शारवरी (Sharvari) के साथ फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आएंगे.