/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/15/sanjayduttvideo-17.jpg)
काम पर लौटे संजय दत्त( Photo Credit : फोटो- IANS)
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पहली बार एक वीडियो के जरिए कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बताया है. यह वीडियो उनके दोस्त, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है. वीडियो में कैंसर के कारण बने स्कार्स को दिखाते हुए 61 वर्षीय ने कहा, 'सैलून में वापस आना, हेयर कट कराना अच्छा है. आप देखेंगे कि मेरी जिंदगी में यह निशान हाल ही में बने हैं, लेकिन मैं जल्द ही कैंसर को हरा दूंगा.'
यह भी पढ़ें: SSR Case : CBI ने कहा- मीडिया में आ रही खबरें अफवाह, अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे
संजय दत्त फिल्म 'केजीएफ' के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें नवंबर में शुरू होने वाली फिल्म के लिए नए लुक की जरूरत है. मैं फिर से सेट पर आकर खुश हूं. 'शमशेरा' के लिए भी डबिंग हो रही है.'
यह भी पढ़ें: Sandalwood Drug Case: बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम विवेक ओबरॉय के घर से रवाना
बता दें कि अगस्त में कैंसर का पता चलने के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्होंने कहा था कि वे इलाज के लिए कुछ दिन काम से ब्रेक लेंगे. बीते दिनों संजय पत्नी मान्यता (Maanayata) और अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई में थे. जहां की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) ओटीटी पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
Source : IANS/News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us